Jammu and Kashmir Terror: अखनूर एनकाउंटर के बाद एक और सफलता, Pulwama में 12 ग्रेनेड के साथ दबोचा आतंकी

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 29, 2024, 09:07 PM IST

Jammu and Kashmir Terror: भारतीय सुरक्षाबलों ने दिन में अखनूर सेक्टर में एनकाउंटर के दौरान 3 आतंकी ढेर कर दिए थे. इसके बाद पुलवामा में चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है.

Jammu and Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार (29 अक्टूबर) को एक ही दिन में दो बड़ी सफलताएं हाथ लगी हैं. पहले अखनूर सेक्टर में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. इसके बाद शाम के समय पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 12 हैंड ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद की गई है. माना जा रहा है कि यह आतंकी किसी जगह हमला करने के मंसूबे को अंजाम देने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गया है. सुरक्षा बलों ने अभी पकड़े गए आतंकी की पहचान जाहिर नहीं की है. उसे खुफिया जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Akhnoor Operation Asan: अखनूर में ढेर हुए 3 आतंकी, BMP-2 टैंक और NSG कमांडो ने दहशतगर्दों का किया काम तमाम

पुलवामा के डेंजरपोरा का निवासी है आरोपी
सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड की खेप लेकर पकड़े गए आतंकी की पहचान जारी नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने बताया है कि आरोपी पुलवामा जिले के डेंजरपोरा का रहने वाला है. वह ग्रेनेड की खेप लेकर कहीं जा रहा था, लेकिन सोमवार को अखनूर सेक्टर में शुरू हुए एनकाउंटर के बाद पूरी घाटी में अलर्ट घोषित होने के कारण सुरक्षा बलों ने उसे दबोच लिया है.

काउंटर-इंटेलिजेंस के ऑपरेशन के तहत दबोचा गया
जम्मू-कश्मीर में खुफिया ब्रांच की आतंकवाद के खिलाफ गठित काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट कई दिन से बेहद एक्टिव है. इस यूनिट ने कश्मीर घाटी के सभी जिलों में लगातार छापेमारी अभियान चल रखा है. यह अभियान पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर-ए-ताइबा के एक और मुखौटा आतंकी संगठन 'तहरीक लबैक या मुस्लिम (TLM)' के आतंकियों के खिलाफ चल रहा है. इसके तहत पुलवामा जिले में भी छापेमारी हुई थी. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इसी छापेमारी ऑपरेशन के कारण बने दबाव की बदौलत 12 ग्रेनेड की खेप के साथ आतंकी पकड़ा गया है, जो संभवत: उन ग्रेनेड को एक ठिकाने से कहीं दूसरी जगह ट्रांसफर कर रहा था.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.