Crpf Truck Accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बड़ा हादसा हुआ है. सीआरपीएफ जवानों से भरा हुआ एक ट्रक खैयगाम क्रॉसिंग के पास पाखेरपोरा इलाके में सड़क से अचानक फिसलकर नहर किनारे खाई में गिर गया. इस हादसे में 20 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को रेस्क्यू करने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज करने के बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. सीआरपीएफ अफसरों ने हादसे के कारणों की जांच का आदेश दिया है.
पुलिस चौकी के करीब हुआ हादसा
ANI के मुताबिक, यह दुखद हादसा उस समय हुआ, जब सुबह 10.30 बजे के आसपास सीआरपीएफ का ट्रक बडगाम इलाके में एक नहर के किनारे से गुजर रहा था. एक पुलिस चौकी के करीब नहर की पटरी संकरी होने के कारण ट्रक का पहिया अचानक फिसल गया और वह सीधे नहर किनारे खाई में जा गिरा. ट्रक के अंदर करीब 20 लोग थे. सभी को गंभीर चोट आई है. सभी को श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया है.
पहले भी हो चुके हैं इस जगह हादसे
ANI ने एक स्थानीय व्यक्ति के हवाले से बताया कि जिस जगह सीआरपीएफ का ट्रक खाई में गिरा है, वहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. उस व्यक्ति ने कहा कि कम से कम 5 बार यहां गाड़ियां खाई में फिसल चुकी हैं. इसके चलते हम लगातार यहां बैरिकेड लगाने की मांग कर रहे हैं ताकि वाहन नीचे गिरने से बचे रहें.
सितंबर में सेना का वाहन गिरा था खाई में
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के वाहन का एक्सीडेंट होने की यह हालिया दिनों में दूसरी घटना है. सितंबर महीने में कठुआ जिले में भारतीय सेना का ट्रक माचेडी-बिलावर रोड पर सुकराला देवी मंदिर के पास खाई में गिर गया था. गश्त पर निकला ट्रक अचानक सड़क से खाई में फिसल गया था. इस हादसे में एक जवान रामकिशोर की मौत हो गई थी, जबकि 6 अन्य जवान घायल हुए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.