Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर

| Updated: Jan 05, 2022, 09:49 AM IST

jammu kashmir encounter in pulwama 3 jem terrorists killed one of them is pakistani 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है.  

डीएनए हिंदीः जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. बुधवार को सुरक्षाबलों को पुलवामा (Pulwama) में बड़ी सफलता मिली है. सेना के जवानों ने पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद  (Jaish-e-Mohammed) के 3 आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक तड़के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 3 आतंकी मारे गए. 

जानकारी के मुताबिक सभी जैश-ए-मोहम्मद  (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी हैं. कश्मीर के आईजी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था. सुरक्षाबलों ने देर रात आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था. पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है और जवान सर्च अभियान चला रहे हैं.सुरक्षा बलों को आतंकियों के पास से दो M-4 कार्बाइन और AK सीरीज की एक राइफल बरामद हुई है.