जानिए J&K से Article 370 हटने के बाद बाहर के कितने लोगों ने खरीदी प्रॉपर्टी?

| Updated: Mar 29, 2022, 05:57 PM IST

Lal Chowk

दूसरे राज्यों के लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के चार जिलों- जम्मू, रियासी, ऊधमपुर और गांदेरबल में संपत्तियां खरीदी हैं.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से इस केंद्र शासित प्रदेश में बाहर के 34 लोगों ने संपत्तियां खरीदी हैं.

पहले जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 होने के कारण दूसरे राज्यों के लोग संपत्ति नहीं खरीद सकते थे. पांच अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त कर दिया था.

पढ़ें- Assam-Meghalaya के लिए 'ऐतिहासिक दिन', 70 फीसदी इलाकों में सीमा विवाद सुलझा

नित्यानंद राय ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, "जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से प्रदान की गई सूचना के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश के बाहर के 34 लोगों ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां संपत्तियां खरीदी हैं." उन्होंने बताया कि ये संपत्तियां जम्मू, रियासी, ऊधमपुर और गांदेरबल जिलों में हैं.

पढ़ें- Azam Khan को बड़ा झटका, कोर्ट ने नहीं दी शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा जाने की इजाजत

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.