Vaishno Devi Tragedy: अपनों का हाल जानने के लिए सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 01, 2022, 10:23 AM IST

Jammu Mata Vaishno Devi Shrine Stampede

अगर आपके परिजन किसी मुश्किल में फंसे हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi) में मची भगड़द के बाद कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. भगदड़ (Stampede) मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास मची. नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है

सीनियर अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि लगातार हादसे पर नजर रख रहे हैं. हादसे में परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय और श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

Jammu: Vaishno Devi मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत, 20 घायल

अगर आपके परिजन किसी मुश्किल में फंसे हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर-

1. 01991-234804
2. 01991-234053

अन्य Helpline नंबर-
1. PCR कटरा 01991232010/ 9419145182 
2. PCR रियासी 0199145076/ 9622856295 
3. डीसी ऑफिस रियासी कंट्रोल रूम 01991245763/ 9419839557

PM Modi की घटना पर है नजर

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य हैं. जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट किया कि मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में हुई दुर्घटना के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए तत्काल कटरा रवाना हो रहा हूं. मैं प्रशासन के साथ विस्तार से चर्चा करूंगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दूंगा. प्रधानमंत्री भगदड़ के कारण पैदा हुए हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं. 

वैष्णव देवी मंदिर जम्मू भगदड़