डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) में अपराधी एक बार फिर बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. घटना जमुई और कैमूर जिले की है. कैमूर में पीएनबी एटीएम में पैसा डालने के दौरान कैश वैन के गार्ड को बदमाशों ने गोली मार दी और 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने एक आरोपी का फोटो जारी किया है.
मामला भभुआ शहर के पूरब पोखरा के पास का है. वारदात को दिनदहाड़े दोपहर करीब डेढ़ बजे अंजाम दिया गया. कैमूर पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है. वहीं फॉरेंसिक टीम भी इस मामले की जांच कर रही है. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बदमाश नीले रंग की Apache बाइक से आए थे. कैश वैन से जैसे ही बैंक कर्मचारी एटीएम में पैसा डालने लगे, तभी अचानक तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गार्ड की मौत हो गई. बदमाश गाड़ी में रखे 13 लाख रुपये के कैश को लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- साड़ी में जमकर एक्सरसाइज करती है ये महिला, जिम में आसानी से उठाती है भारी वजन, देखें वीडियो
एसपी ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने तीन में से एक अपराधी की पहचान कर ली है. उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
तीन युवकों की हत्या
उधर, बिहार के जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आजाद नगर मुहल्ले के रहने वाले मोहम्मद शादाब आलम उर्फ सुड्डू के रूप में हुई है. मृतक युवक नगर परिषद चुनाव में मुख्य वार्ड पार्षद प्रत्याशी का भाई था. युवक की हत्या क्यों की गई, इसका अभी पता नहीं लग पाया है.
वहीं, सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी इलाके में भी पुलिस ने दो युवकों के शव बरामद किए हैं. दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक इलाके में ही एक फैक्ट्री में काम करते थे. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.