JEE Main 2022 परीक्षा की तारीखों में बदलाव, छात्रों ने की थी मांग, यहां देखें नया शेड्यूल

| Updated: Apr 07, 2022, 09:37 AM IST

यूपीटीईटी 

JEE मेन 2022 को लेकर छात्र मांग कर रहे थे कि तारीखों में तत्काल बदलाव किए जाएं. पढ़ें दीक्षा पांडेय की रिपोर्ट.

 डीएनए हिंदी: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2022) की तारीखों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बदलाव किया है. 21 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया गया है. JEE एग्जाम की डेट को लेकर कई दिनों से विवाद जारी था. छात्र चाहते थे कि परीक्षा की तारीखें अप्रैल के बाद घोषित की जाएं.

छात्रों की यह भी मांग थी कि छात्रों को एग्जाम के लिए 4 मौके दिए जाएं. छात्र चाहते हैं कि अटेम्प्ट की संख्या बढ़ा दी जाए. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए जेईई मेन 2022 की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है.

NEET (UG) Exam 2022: मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' 17 जुलाई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

क्या है एग्जाम शेड्यूल?

परीक्षा की नई तारीखों के मुताबिक अब पहले सेशन का एग्जाम 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को कराया जाएगा. वहीं 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 जुलाई 2022 को दूसरे सेशन की परीक्षा आयोजित की जाएगी. छात्र इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट  www.nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां परीक्षा से जुड़ी हुई जानकारियां मिल सकती हैं.

छात्रों के विरोध की वजह से लिया गया है फैसला

छात्र बीते कई दिनों से सोशल मीडिया साइट्स पर एग्जाम की डेट टालने को लेकर मूवमेंट चला रहे थे. छात्रों ने ट्विटर पर #JEEStudentsWantJustice के नाम से कैंपेन चला रहे थे. छात्रों की मांग थी कि जेईई मेन की परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 , 24, और 29 मई को आयोजित की जाए.

बोर्ड एग्जाम की तारीखें भी इसी के आसपास थीं. दोनों एग्जाम नजदीक होने से छात्र बेहद मुश्किल में थे. छात्रों भ्रम की स्थिति में थे कि इस वक्त बोर्ड एग्जाम की तैयारी करें या जेईई मेन 2022 की. अब छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

21 अप्रैल से शुरू होने वाली 

कुछ ऐसे भी छात्र जिनके मुताबिक वो 4 अटेम्प्ट के हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे मगर जेईई मेन से महज 1 महीने पहले एनटीए ने नोटिस जारी किया और सिर्फ 2 अटेम्प्ट के बारे में नोटिफिकेशन जारी की. पिछले साल कोविड महामारी की वजह से जेईई के 4 अटेंप्ट कर दिए गए जिसकी उम्मीद छात्र इस बार भी कर रहे थे. पहले यह परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होने वाली थी.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.