JEE Mains 2024 Revised Dates: आईआईटी समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित हो रहे जेईई मेन्स 2024 (JEE Mains 2024) की एग्जाम डेट्स बदल गई हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने गुरुवार (28 मार्च) को जेईई मेन्स 2024 सेशन-2 के एग्जाम की नई डेट्स घोषित कर दी है. इसका कारण परीक्षाओं का समय विभिन्न राज्यों के बोर्ड एग्जाम शेड्यूल से टकराना बताया जा रहा है. परीक्षा का नया शेड्यूल NTA ने जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपलोड कर दिया है, जहां इसे चेक किया जा सकता है. यह एग्जाम 319 शहरों में बने एग्जाम सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 22 शहर भारत से बाहर विदेश में हैं.
1 से 15 अप्रैल तक होना था पहले आयोजन
जेईई मेन्स 2024 सेशन-2 (JEE Mains 2024 Session-2 Exam) का आयोजन पहले 1 से 15 अप्रैल तक आयोजित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसे लेकर कई राज्यों की तरफ से आपत्ति जताई गई थी. दरअसल इसी दौरान कई राज्यों के बोर्ड एग्जाम की तारीखें पड़ रही हैं, जिससे दोनों एग्जाम आपस में टकरा रहे थे. इसी कारण अब JEE Mains 2024 Exam के शुरू होने की तारीख 1 अप्रैल के बजाय 4 अप्रैल कर दी गई है. NTA ने डेटवाइज रिवाइज शेड्यूल जारी करते हुए बताया है कि परीक्षा अब 4 अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी.
ऐसा है नया शेड्यूल
- 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को B.E./BTech का पेपर-1 दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.
- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
- 12 अप्रैल को BArch का पेपर-2ए, BPlanning का पेपर-2बी पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होंगे.
इस लिंक पर चेक कर सकते हैं नया शेड्यूल
https://jeemain.nta.ac.in/images/public-notice-for-city-intimation-for-jee-main-2024-session-2.pdf
सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी, यहां करें चेक
एनटीए ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स (JEE Mains) सेशन-2 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी कर दी है. ये स्लिप एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपलोड कर दी गई हैं, जहां से एग्जाम में शामिल हो रहे कैंडीडेट्स इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा. इसके बाद उनके एग्जाम सेंटर वाले शहर की जानकारी सामने आ जाएगी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.