मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर लाखों की चोरी, जेवर लेकर फरार हुए चोर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 05, 2023, 05:34 PM IST

मुनव्वर राणा के घर से लाखों के जेवरात चोरी हो गए हैं. हुसैनगंज थाना इलाके में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. दावा किया जा रहा है कि उनकी बेटी के स्टोर रूम से सारे गहने गायब हुए हैं.

डीएनए हिंदी: देश के चर्चित शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख रुपये के चोरी हुए हैं. उन्होंने पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. मुनव्वर राणा की बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनका परिवार पीजीआई में था, तभी चोर लाखों के जेवर लेकर उड़ गए. मुनव्वर राणा का यह घर हुसैनगंज थाना इलाके में आता है. वह FI ढींगरा अपार्टमेंट में रहते हैं.

उनके फ्लैट के स्टोर रूम से उनकी बेटी के सारे गहने चोरी हो गए.  मुनव्वर राणा की बेटी, फौजिया राणा, बिहार में अपने ससुराल से अपने सभी गहने लेकर घर आई थी. कुछ दिन पहले उसने अपने स्टोर रूम में एक बैग में गहनों को रखा था. जब गुरुवार को उन्होंने अपने जेवरों को चेक किया तो सारे डिब्बे खाली मिले.

इसे भी पढ़ें- Haryana Violence: क्या नूंह दंगों के बारे में मिला था खुफिया इनपुट? अनिल विज ने दिया जवाब

मुनव्वर राणा के घर से चोरी हुए 40 लाख के गहने
हुसैनगंज पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर, जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ताओं पर कोई संदेह नहीं है. चोरी हुए आभूषणों का मूल्यांकन अभी नहीं किया गया है, इसकी कीमत कई लाख होने की संभावना है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इन गहनों की कीमत 40 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें- What is Toshakhana Case: इमरान खान को जेल तक पहुंचाने वाला तोशाखाना केस क्या है, 8 पॉइंट में जानें पूरा मामला

चोरी का केस हुआ दंड
भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया है. इस धारा के मुताबिक अगर किसी के घर से गहने चोरी किए जाते हैं तो अपराधी को 7 साल तक की सजा हो सकती है. उन्हें जुर्माने से भी दंडित भी किया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.