Jharkhand Assembly Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में कई जगह ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर धार्मिक यात्राओं पर पत्थरबाजी तक के जरिये जनभावनाओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की. साथ ही मुगल बादशाह औरंगजेब का जिक्र करते हुए झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह औरंगजेब ने हिंदू मंदिरों को लूटा था, उसी तरह आलमगीरों ने झारखंड की जनता को लूटा है. योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर एक्शन का भी जिक्र किया और कहा कि इसके चलते ही यूपी में से माफिया गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राजद (RJD) की गठबंधन सरकार को माफियाओं और भ्रष्टाचारियों का संरक्षक करार दिया.
'एक रहिए और नेक रहिए'
योगी आदित्यनाथ ने हजारीबाग की रैली में जनता को 'भाजपा को लाओ' और 'एक रहिए और नेक रहिए' जैसे नारे दिए. उन्होंने कहा,'देश का इतिहास गवाह है कि जब भी हम जाति, धर्म या भाषा के नाम पर बंटे हैं, तब हमें क्रूरता से काटा गया है. मैं दोहरा रहा हूं कि हमें जाति के नाम पर नहीं बंटना है. जो लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे देश को धोखा दे रहे हैं. उनके लिए देश उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है. वे भारत के खिलाफ सबकुछ करेंगे. यह समय बंटने का नहीं है. यह समय पीएम मोदी की सोच के मुताबिक काम करने का है.'
'पत्थरबाजों के आका पहले यूपी को लूटते थे'
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा,'मैं तो प्रभु राम की पावन धरा अयोध्या से आपके बीच आया हूं. जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा. आज वे इसे खड़ा हुआ देख रहे हैं. राजद, JMM और कांग्रेस के ही लोग थे, जो राम मंदिर के निर्माण के मार्ग में बाधक थे. लेकिन जैसे ही देश की जनता ने मोदी को देश की कमान सौंपी. मात्र 2 वर्षों में 100 वर्षों की समस्या का समाधान हो गया है.' योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों पर पथराव करने वालों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'ये पत्थरबाज 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में भी थे. उनके आका उत्तर प्रदेश को लूटते थे. बदले में उन पत्थरबाजों को त्योहारों में विघ्न डालने के लिए पाला पोसा जाता था. आज ऐसे लोग या तो उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं.'
'कांग्रेस के आलमगीर ने लोगों को लूट लिया'
हजारीबाग के बाद कोडरमा में योगी आदित्यनाथ ने औरंगजेब का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'देश में एक औरंगजेब ने पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था. अब झारखंड की सरकार में आलमगीर नाम के एक मंत्री ने आम लोगों को लूट लिया. उसके नौकरों और परिजनों के पास करोड़ों रुपये की गड्डियां बरामद हुई हैं. यह लूट नहीं तो क्या है?' बता दें कि आलमगीर झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, जिनके यहां पिछले दिनों छापेमारी में बड़े पैमाने पर पैसा पकड़ा गया था.
'गधे के सिर से सींग की तरह गायब हुए यूपी से माफिया'
योगी आदित्यनाथ ने कहा,'झारखंड में हर माफिया को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है. चाहे बालू माफिया हो या खनन माफिया से लेकर जंगल माफिया तक, हर संगठित अपराध सरकार के संरक्षण में हो रहा है. आप राज्य में भाजपा की सरकार बनाइए, इन माफियाओं का उसी तरह खात्मा हो जाएगा, जैसे उत्तर प्रदेश में हुआ. जनता के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,'2017 के बाद यूपी में जो बुलडोजर चलना शुरू हुआ, उसके बाद वहां के माफिया या तो जेल में चले गए या उनका राम नाम सत्य हो गया. यूपी से माफिया का सफाया हो गया है. यूपी से सब माफिया ऐसे गायब हो गए हैं, जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.