डीएनए हिंदी: झारखंड में तेज आंधी और बारिश, जानलेवा साबित हुई है. कई जगहों पर बिजली गिरी है, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई है. हजारीबाग, पलामू, गढ़वा, चतरा, खूंटी और सिमडेगा में बिजली गिरने की जह से 6 लोग मारे गए हैं. बारिश और ओले पड़ने की वजह से बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है.
झारखंड में तेज हवाएं चल रही हैं. कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं, वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल रहने वाला है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक राज्य में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
कई जगहों पर बिजली ठप
बारिश की वजह से कोडरमा, चतरा और धनबाद में बिजली ठप पड़ी है, वहीं खराब मौसम की वजह से कई अहम जगहों पर फीडर बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है गोड्डा, साहिबगंज ,पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह में ऐसा ही मौसम रहेगा.
इसे भी पढ़ें- 9 साल में कैसे 'हिंदू हृदय सम्राट' बने पीएम नरेंद्र मोदी, कितने मंदिरों का सरकार ने कराया 'उद्धार'
अगले 24 घंटे तक ऐसा ही रहेगा मौसम
आने वाले 24 घंटे में बोकारो ,हजारीबाग, रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि अगर बारिश हो तो भूलकर भी पेड़ या खुली जगहों पर न खड़े रहें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.