'लड़कियां उठाने वाले का भी नाम राम, वे मुझ पर इल्जाम लगा रहे' सफाई देते समय भी फिसली आव्हाड की जुबान

कुलदीप पंवार | Updated:Jan 04, 2024, 04:56 PM IST

Jitendra Awhad ने भगवान राम पर कमेंट के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी है.

Jitendra Awhad Controversial Comment: भगवान राम को मांसाहारी बताकर विवादों में फंस गए शरद पवार गुट वाली NCP के नेता जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांगी है. हालांकि माफी मांगते समय भी वे विवादित बात कह गए हैं.

डीएनए हिंदी: Maharashtra News- भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है, लेकिन इसे लेकर आपस में भिड़ने के चक्कर में राजनीतिक दल देश के अलग-अलग हिस्सों में विवाद का कारण बन रहे हैं. कर्नाटक में भगवान राम पर विवादित टिप्पणी का मसला थमा भी नहीं था कि अब महाराष्ट्र में ऐसा ही एक हंगामा खड़ा हो गया है. NCP (शरद पवार गुट) के नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड के एक कार्यक्रम में भगवान राम को मांसाहारी बता देने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. इस बयान पर विवाद खड़ा होने के बाद हालांकि गुरुवार को आव्हाड ने सभी से माफी मांगी, लेकिन इस दौरान भी वे एक ऐसी बात कह गए, जिससे हंगामा और ज्यादा बढ़ने के आसार बन गए हैं. दरअसल आव्हाड ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, लड़कियां उठाने वाले का नाम भी राम हैं और वे लोग इल्जाम मेरे ऊपर लगा रहे हैं. इस कमेंट को लेकर भी भाजपा नेताओं ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है.

पढ़ें- भगवान राम को मांसाहारी बता गया NCP का यह नेता, बयान पर मच गया बवाल

'किसी को आहत करना नहीं था मकसद'

अपने कमेंट पर विवाद खड़ा होने के बाद गुरुवार को जितेंद्र आव्हाड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी. उन्होंने कहा, मेरा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. इसके बाद सफाई देते हुए आव्हाड ने कहा, रामायण में क्या लिखा है, आप खुद पढ़ लीजिए. इससे आपको सब साफ हो जाएगा. फिर भी किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं दुख जताता हूं. मैं किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहता था. 

भाजपा नेता ने करा दी FIR, आव्हाड बोले 'नहीं डरता हूं मैं'

जितेंद्र आव्हाड के बिगड़े बोल को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने उनके खिलाफ पुलिस के पास FIR दर्ज कराई है. राम कदम ने कहा, उनकी मानसिकता राम भक्तों की भावनाओं को आहत करना है. वे वोट बटोरने के लिए हिंदू धर्म का मजाक नहीं उड़ा सकते. सच ये है कि राम मंदिर का बनना 'घमंडी' गठबंधन हजम नहीं कर पा रहा है. हालांकि आव्हाड ने गुरुवार को अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों के लिए भी कहा, मैं किसी FIR से नहीं डरता हूं. मुझे पता है कि अब 22 तारीख तक किसी लॉजिक पर नहीं बल्कि भावना पर ही बात होगी. इसलिए मैं दुख जताता हूं.

कैसे शुरू हुआ था राम को लेकर विवाद

दरअसल एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड बुधवार को महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा, भगवान राम शाकाहारी नहीं मांसाहारी थे. जो आदमी 14 साल तक जंगल में रहेगा, वो शाकाहारी खाना कहां से खाएगा. इसके अलावा उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या जातिवाद के कारण करने का आरोप भी RSS पर लगाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

NCP Jitendra Awhad lord rama