Railway Jobs: गुड न्यूज! रेलवे निकालेगा 1.5 लाख भर्तियां, ये रही पूरी जानकारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 14, 2022, 10:22 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Railway Recruitment: भारतीय रेलवे ने कहा कि एक साल में 1,48,463 लोगों की भर्ती की जाएगी. केंद्र सरकार ने 10 लाख लोगों की भर्ती का निर्देश दिया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने मंगलवार को कहा कि वह अगले एक साल में 1,48,463 लोगों की भर्ती करेगा, जबकि पिछले आठ वर्षों में औसतन सालाना 43,678 लोगों की भर्ती की गई.

यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 18 महीनों में विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करने के निर्देश के बाद आया है. वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग द्वारा वेतन व भत्तों पर जारी ताजा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के कुल नियमित सिविल कर्मचारियों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) की संख्या एक मार्च 2020 की अवधि तक 31.91 लाख थी जबकि स्वीकृत पदों की कुल संख्या 40.78 लाख थी. इस हिसाब से करीब 21.75 प्रतिशत पद रिक्त थे.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के वादे पर राहुल गांधी का काउंटर अटैक, बोले- ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार

इन 5 मंत्रालयों के पास 92% हिस्सा
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल श्रम शक्ति का करीब 92 प्रतिशत हिस्सा 5 प्रमुख मंत्रालयों या विभागों के अंतर्गत आता है, इनमें रेलवे, रक्षा (सिविल), गृह कार्य, डाक और राजस्व शामिल हैं. कुल 31.33 लाख पदों की निधार्रित संख्या (संघ शासित प्रदेशों को छोड़कर) में रेलवे की हिस्सेदारी 40.55 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब

8 साल में हुई साढ़े 3 लाख लोगों की भर्ती
सरकारी सूत्रों ने कहा कि पीएम नरेद्र मोदी के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों और मंत्रालयों को रिक्तियों का विवरण तैयार करने के लिए कहा गया था और समग्र समीक्षा के बाद 10 लाख लोगों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया. विभिन्न विधानसभा चुनावों के दौरान, विपक्षी दलों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. रेलवे ने कहा कि 2014-15 से 2021-22 तक उसने कुल 3,49,422 लोगों की भर्ती की और औसत 43,678 प्रति वर्ष था. जबकि 2022-23 में वह 1,48,463 लोगों की भर्ती करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

india railway india railway ticket railway Recruitment