डीएनए हिंदी: Rajasthan News- राजस्थान के जोधपुर जिले में सामूहिक हत्या का दिल दहलाने वाला मामला हुआ है. एक ही परिवार के 4 लोगों की घर में घुसकर हत्या कर दी गई, जिनमें एक 6 महीने की मासूम बच्ची भी थी. पहले सभी का धारदार हथियारों से गला काटा गया. इसके बाद उनके शव घसीटकर आंगन में लाए और आग लगा दी. यह नृशंस हत्याकांड जोधपुर के ओसियां तहसील के गंगाणियों की ढाणी के चौराई गांव में हुआ है. मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में यह हत्याकांड उस समय अंजाम दिया गया, जब पूरा परिवार सो रहा था. जोधपुर के जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता और एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन पुलिस को अब तक हत्या करने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है.
रात 3 बजे के करीब की गई हत्याएं
ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर जोधपुर पुलिस ने बताया है कि हत्याकांड रात करीब 3 बजे अंजाम दिया गया. परिवार के लोग उस समय सो रहे थे. कई लोगों ने सभी के गले धारदार हथियार से काट दिए. इसके बाद शवों को घसीटकर आंगन में लाया गया और आग लगा दी गई. बुधवार सुबह करीब 5 बजे ग्रामीण धुआं उठता देखकर मौके पर पहुंचे तो आंगन में जले हुए शव मिले हैं. ASI अमना राम के मुताबिक, मृतकों में पूनाराम (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), बहू धापू (24) और उसकी 6 महीने की मासूम बेटी शामिल है.
मर्डर का कारण अज्ञात, लेकिन रंजिश की संभावना
पुलिस टीम ने मौके पर सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है. फोरेंसिक टीम यह पता करने की कोशिश कर रही है कि हत्यारे कितने थे और किस हथियार से मर्डर हुआ है. मौके पर डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया है. पुलिस इतने नृशंस तरीके से मर्डर करने की वजह भी तलाश रही है. इसके लिए ग्रामीणों से पूछताछ की गई है. पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है.
मृतक के दो बेटे, एक बेटा रहता है अलग
पूनाराम के दो बेटे हैं. इनमें से एक बेटा रेवताराम काम के लिए बाहर गया हुआ है, जिसकी बहू धापू और बेटी मारी गई है. रेवताराम ओसियां तहसील के ही घेवड़ा गांव में स्टोन कटर मशीन पर काम करता है. दूसरा बेटा हरीश अपने परिवार के साथ चामू गांव में रहता है. पुलिस उसे भी पूछताछ के लिए बुला रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.