Assam: जोरहाट में टेकऑफ से पहले रनवे से फिसला IndiGo का विमान, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2022, 12:47 PM IST

कीचड़ में फंसा इंडिगो विमान का एक पहिया

इंडिगो की फ्लाइट 6E-757 टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गई. विमान असम के जोरहाट से कोलकाता जा रहा था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AII) बयान जारी कर इस घटना की जानकारी दी है.

डीएनए हिंदी: असम के जोरहाट में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जोरहाट से कोलकाता जा रहा इंडिगो (IndiGo) का एक विमान उड़ान भरने के दौरान रनवे से फिसल गया और उसके पहिए कीचड़ भरे मैदान में फंस गए. जिसके बाद किसी तरह पायलट ने विमान को रोका और यात्रियों को बाहर निकाला. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई, उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया. घटना के बाद उड़ान रद्द कर दी गई.

घटना गुरुवार को हुई जब इंडिगो का विमान 98 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने जा रहा था. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘जोरहाट से कोलकाता के लिए संचालित इंडिगो की उड़ान 6ई-757 टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गई. पायलट को बताया गया कि विमान का एक पहिया मार्ग से सटे घास के मैदान पर आंशिक रूप से चला गया था.’ पायलट ने ऐहतियात के तौर पर आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए विमान रोका और जांच के लिए कहा. इंडिगो के बयान में कहा गया है, ‘विमान को जांच के लिए ले जाया गया है. शुरूआती जांच के दौरान कोई असामान्य स्थिति का पता नहीं चला. ऐहतियात के तौर पर मेंटेनेंस टीम ने गहन निरीक्षण शुरू किया. उड़ान रद्द कर दी गई.’ 

यह भी पढ़ें-  राजस्थान में वायुसेना का मिग-21 विमान गिरा, 1 किमी. के दायरे में बिखरा मलबा, दोनों पायलट शहीद

विमान में 98 यात्री थे सवार
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AII) के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान को कई घंटों तक जोरहाट में तकनीकी समस्या के कारण रोके जाने के बाद रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा, ‘विमान में कुछ तकनीकी समस्या थी. उसमें 98 यात्री सवार थे. सभी यात्री उतर गए और सुरक्षित हैं. वे टर्मिनल भवन में इंतजार कर रहे थे और रात करीब सवा आठ बजे उड़ान रद्द कर दी गई.’

Monsoon session: मच्छरदानी लगाकर संसद भवन में सोए सांसद, निलंबन के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन

पत्रकार ने ट्वीटकर दी घटना की जानकारी 
इससे पहले, एक स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें हवाईपट्टी से फिसला एक विमान नजर आ रहा है और उसके दो पहिए घास के मैदान में फंसे दिख रहे हैं. इंडिगो को टैग करते हुए पत्रकार ने पोस्ट किया, ‘गुवाहाटी कोलकाता इंडिगो उड़ान 6F 757 (6E 757) जोरहाट एयरपोर्ट पर हवाईपट्टी से फिसल गई और कीचड़ भरे मैदान में फंस गई. उड़ान दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान करने वाली थी, लेकिन घटना के बाद उड़ान में देरी हुई.’ उनके पोस्ट का जवाब देते हुए इंडिगो ने कहा, ‘सर, हम यह सुनकर चिंतित हैं और इसे तुरंत संबंधित टीम के समक्ष रख रहे हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.