Happy Holi: JP Nadda, नकवी से लेकर मनीष सिसोदिया तक, नेताओं ने कैसे मनाई होली? देखें तस्वीरें

| Updated: Mar 18, 2022, 05:00 PM IST

Holi Celebration by Top Political Leaders.

नेताओं की होली बेहद खास होती है. जेपी नड्डा, हरीश रावत से लेकर मनीष सिसोदिया तक ने धूम-धाम से होली मनाई.

डीएनए हिंदी. देश आज धूम-धाम से रंगो का त्योहार होली मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को होली की शुभकानाएं दीं. गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर देशवासियों को होली की बधाई दी  है.

होली पर कई नेता रंग में डूबे नजर आए. कुछ नेताओं ने अपने घर पर होली का कार्यक्रम रखा है तो कुछ नेता होली मनाने अपने समर्थकों संग निकल पड़े. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नई दिल्ली में अपनी पार्टी के सहयोगियों और समर्थकों के साथ होली मनाई. समाचार एजेंसी ANI ने जेपी नड्डा का वीडियो शेयर किया है.

जेपी नड्डा लोगों से बधाई स्वीकार कर रहे हैं और समर्थकों और साथी नेताओं के गालों पर गुलाल लगा रहे हैं. जेपी नड्डा पूरी तरह से रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं. उनके आवास पर बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे हैं. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर होली मनाई. शिवराज भी होली के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आए. उन्हें उनसे मिलने आए अतिथि रंगों में नहला रहे हैं. शिवराज भी अपने समर्थकों संग होली खेल रहे हैं.

पंजाब विजय के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पार्टी सहयोगियों और परिवार के साथ रंगों का त्योहार मनाते नजर आए. उनके यहां लोग बड़ी संख्या में उमड़े हैं. लोग गले मिल-मिलकर होली का त्योहार मना रहे हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत उत्तराखंड में होली मना रहे हैं. देहरादून में हो रहे होली मिलन कार्यक्रम में वह अपने रॉकिंग अवतार में दिखे हैं और होली मनाते नजर आ रहे हैं.


केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी होली पर रॉकस्टार बने नजर आए. उन्होंने खूब नगाड़े बजाए और जमकर होली खेली. 

देश पूरे हर्षो-उल्लास के साथ होली मना रहा है. बीते 3 साल में यह पहली होली है जब होली पर कोरोना का साया नहीं मंडरा रहा है. लोग जीभर रंग खेल रहे हैं और खुशिया सेलिब्रेट कर रहे हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.