डीएनए हिंदी: ज्योतिरादित्य सिंधिया और शशि थरूर लंबे समय तक एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं. आज दोनों अलग-अलग पार्टी में हैं और एक-दूसरे पर इस वजह से हमलावर भी रहते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज पूरक प्रश्नों के हिंदी में जवाब देने पर कांग्रेस सासंद शशि थरूर नाराज हो गए और उन्होंने इसे अपमान ही बता डाला. थरूर की इस टिप्पणी पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने यह जरूर कहा कि इसमें अपमान नहीं है.
यह है पूरा मामला
तमिलनाडु के सांसदों ने अंग्रेजी में पूरक प्रश्न पूछे थे जिसका केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने हिंदी में उत्तर दिया था. सिंधिया के जवाब देने के तुरंत बाद ही शशि थरूर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्री का हिंदी में जवाब देना अपमान था. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मंत्री अंग्रेजी बोलते हैं. उन्हें अंग्रेजी में जवाब देना चाहिए था. जरा जवाब हिंदी में मत दीजिए, ये अपमान है लोगों का.'
पढ़ें: India Gate से गायब हुई होलोग्राम प्रतिमा, TMC नेताओं ने दिया धरना, पूछा- नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा है?
सिंधिया ने जताई नाराजगी
इससे नाराज होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक सदस्य का इस तरह की टिप्पणी करना अजीब था. उन्होंने कहा, 'मैं हिंदी में बोला तो एतराज हो रहा है, आपत्ति है? सदन में एक अनुवादक भी था.' शशि थरूर की टिप्पणी के तुरंत बाद, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी कहा कि यह अपमान नहीं हैं.
हिंदी पर पहले भी सवाल उठा चुके हैं थरूर
हिंदी को लेकर शशि थरूर ने पहली बार आपत्ति दर्ज नहीं की है. यूएन में हिंदी को आधिकारिक भाषा के तौर पर मान्यता देने की कोशिशों पर भी उन्होंने ऐसी ही टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसी कोशिश फिजूल है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि कल कोई गैर-हिंदी भाषी प्रधानमंत्री या विदेश मंत्री बने. इसके जवाब में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि ऐसा कहना सिर्फ अज्ञान है. हिंदी अब फिजी जैसे देशों में भी बोली जाती है.
पढ़ें: Punjab: चुनाव से पहले CM चन्नी की बढ़ी मुसीबतें, ED ने भतीजे को किया गिरफ्तार