Kanwar Yatra 2024 Updates: सावन महीने में हर साल हरिद्वार से निकलने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रूट डायवर्जन प्लान तय कर दिया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से रूट डायवर्जन लागू होगा, जिसमें मुख्यतौर पर दिल्ली को हरिद्वार से जोड़ने वाले एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सामान्य वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा. हालांकि हरिद्वार से सहारनपुर होते हुए हरियाणा जाने वाले और बिजनौर होते हुए मध्य उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी वाहनों से जुड़े कुछ प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. उधर, कांवड़ यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुस्लिमों को एक बड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम अपनी दुकानों के नाम हिंदू देवी-देवताओं के ऊपर ना रखें, क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है. साथ ही दुकानों या होटलों पर अपना धर्म ना छिपाएं. मंत्री के इस बयान पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि पहले भी इसे लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा नेताओं का विरोध करती रही है.
यह भी पढ़ें- Hathras Stampede के बाद पहली बार सामने आया नारायण साकार हरि, कह दी इतनी बड़ी बात
'होटलों-दुकानों के ना रखें हिंदू देवी-देवताओं पर नाम'
कांवड़ यात्रा की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में शिविर संचालकों के साथ बैठक की है. कपिल देव मुजफ्फरनगर से ही विधायक हैं. उन्होंने इस बैठक में चेतावनी देते हुए कहा,'हमें मुस्लिमों के कांवड़ यात्रा में दुकान चलाने पर आपत्ति नहीं है. बस मुस्लिम अपनी दुकान-होटल का नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर ना रखें. इससे बाहरी कांवड़ियों के चाय-पानी पीने के दौरान बवाल होने की संभावना रहती है. धर्म के मामले में पूरी पारदर्शिता जरूरी है ताकि बाद में कोई विवाद पैदा नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: 15 दिन में गिरे 10 पुल, सीएम Nitish Kumar ने एकसाथ सस्पेंड किए 17 इंजीनियर
22 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा रूट डायवर्जन
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर ने पश्चिमी यूपी में श्रावण शिवरात्रि (shravan maas shivratri 2024) की कांवड़ यात्रा के ट्रैफिक डायवर्जन पर बैठक की है. इस बैठक में 22 जुलाई से ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने पर फैसला हुआ है. यह डायवर्जन चरणबद्ध तरीके से लागू होगा और चरणबद्ध तरीके से ही 4 अगस्त को की रात तक खत्म होगा.
यह भी पढ़ें- क्या है Delhi Jal Board Scam, जिसमें ED ने मारे हैं चार शहर में छापे, नकदी और दस्तावेज किए हैं जब्त
यह होगा रूट डायवर्जन प्लान
- 22 जुलाई से एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लग जाएगी.
- 25 जुलाई से हरिद्वार की तरफ जा रहे हल्के व मध्यम हल्के वाहनों को एनएच-58 की बायीं कतार में ही चलने की अनुमति रहेगी.
- 29 जुलाई से एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
- पश्चिमी यूपी के 14 जिलों के अधिकारी कॉमन व्हाट्सऐप ग्रुप में कांवड़ यात्रा से जुड़े सारे अपडेट्स आपस में साझा करेंगे.
- यात्रियों के सफर करने के लिए हर जिले में स्थानीय स्तर पर अपने हिसाब से रूट डायवर्जन प्लान लागू किए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.