Karnataka Polls 2023: 'राहुल गांधी दे रहे गारंटी, उनकी गारंटी कौन लेगा,' मेनिफेस्टो पर सीएम हिंमत का तंज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 07, 2023, 12:29 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा. (फाइल फोटो- PTI)

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राहुल गांधी को सोनिया गांधी बीते 20 साल से खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वह फेल हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस राहुल नेता गांधी को एक बार फिर घेरा है. उन्होंने राहुल गांधी के राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े किए हैं. सीएम हिमंत ने राहुल गांधी को कर्नाटक में गारंटी पर भी घेरने की कोशिश की है.

सीएम हिमंत ने कहा, 'राहुल गांधी कर्नाटक की जनता को गारंटी दे रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा. राहुल गांधी को खड़ा करने के लिए सोनिया गांधी पिछले 20 साल से अकेले लड़ रही हैं.अब यह व्यक्ति (राहुल गांधी) आता है और कर्नाटक के लोगों को गारंटी देता है.'

हिमंत बिस्व सरमा ने ये बातें कर्नाटक के मंगलुरु में एक जनसभा के दौरान कही हैं. मुख्यमंत्री हिमंत ने पहले भी कांग्रेस को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है.

इसे भी पढ़ें- पहलवानों के लिए दिल्ली आए किसान, बॉर्डर पर सख्ती, जंतर-मंतर पर भारी फोर्स तैनात

पहले भी कांग्रेस पर हो चुके हैं हमलावर

सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस कर्नाटक को 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया घाटी' बनाने की कोशिश कर रही है. यह वही संगठन है जिसे बीते साल केंद्र सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से प्रतिबंधित कर दिया था. 

यह भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में SKM, 11 से 18 मई तक देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

सीएम हिमंता ने कोडागु जिले में एक रैली में शनिवार को कहा था, 'डीके शिवकुमार टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं. अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी तो कर्नाटक पीएफआई घाटी बन जाएगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.