रेवड़ी कल्चर, गारंटी-वारंटी और भ्रष्टाचार, क्या है कर्नाटक चुनावों के लिए पीएम मोदी का पॉलिटिकल टूल?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 27, 2023, 02:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो क्रेडिट- PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा है कि डबल इंजन सरकार ना होने से जनता पर डबल मार पड़ती है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की कमान संभाल ली है. प्रधानमंत्री लोगों को डबल इंजन सरकार के फायदे गिना रहे हैं. पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता को रेवड़ी संस्कृति से आगाह किया है. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी की वारंटी ही खत्म हो चुकी है तो उसकी गारंटी का क्या मतलब है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित किया और कहा कि डबल इंजन की सरकार होने का सीधा मतलब राज्यों में विकास की दोगुनी रफ्तार से है और इसके ना होने से जनता पर डबल मार पड़ती है. 

कर्नाटक चुनावों के लिए कांग्रेस ने सत्ता में आने पर जनता को गारंटी की घोषणा की है. उसकी इस घोषणा में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता, स्नातक युवाओं के लिए 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- WFI के खिलाफ खिलाड़ियों के धरने का 5वां दिन, अब तक कहां पहुंची बात, 10 पॉइंट्स में जानिए हर अपडेट

'राजनीति बनी भ्रष्टाचार का साधन'

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुफ्तखोरी के कारण राज्य कर्ज में डूबे हुए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश और सरकारों को इस तरह नहीं चलाया जा सकता. उन्होंने कहा, 'हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया है और इसे हासिल करने के लिए वह साम, दाम, दंड, भेद हर तरह का तरीका अपना रहे हैं. इन राजनीतिक दलों को देश के भविष्य की और आने वाली पीढ़ियों की कोई चिंता नहीं है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'मुफ्त की रेवड़ी की राजनीति की वजह से कई राज्य बेतहाशा खर्च ‘अपनी दलगत राजनीति की भलाई के लिए’ कर रहे हैं. राज्य कर्ज में डूबते चले जा रहे हैं और आने वाले पीढ़ियों का भी वह खाए जा रहे हैं. देश ऐसे नहीं चलता, सरकार ऐसे नहीं चलती है. सरकार को पीढ़ियां बनाने के लिए भी काम करना होता है. सरकार को वर्तमान के साथ-साथ भविष्य का भी सोचना पड़ता है.'

इसे भी पढ़ें- कलकत्ता HC का ममता सरकार को बड़ा झटका, रामनवमी हिंसा की जांच NIA से कराने के दिए आदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारें सुबह-शाम रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नहीं चल सकतीं बल्कि उन्हें संपदा बनानी पड़ती है ताकि दशकों तक देश के हर परिवार का जीवन ठीक से चलता रहे. उन्होंने कहा कि इसलिए भाजपा शॉर्टकट नहीं बल्कि विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रही है. 

'कांग्रेस न वारंटी दे सकती है न ही गारंटी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस अब उस स्थिति में है जब वह ना कोई सच्ची गारंटी दे सकती है और ना कुछ अन्य कांग्रेस की वारंटी तो बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है. जिसकी वारंटी खत्म हो चुकी है, उसकी गारंटी का मतलब क्या है जी.'

कांग्रेस पर ‘रेवड़ी संस्कृति’ को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसने हिमाचल और राजस्थान जैसे राज्यों में भी चुनाव जीतने पर ‘गांरटी’ की घोषणा की थी लेकिन आज भी दोनों राज्यों के लोग इसका इंतजार ही कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- आनंद मोहन के समर्थन में उतरे कई दिग्गज नेता, बाहुबली की रिहाई पर बिहार में हंगामा, वजह क्या है 

पीएम मोदी ने कहा, 'रेवड़ी बांटने वाले आपको मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं. आप अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सोचिए. कांग्रेस मतलब झूठ की गारंटी. मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी. भाई-भतीजावाद की गारंटी.' (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi bjp Karnataka Assembly Election 2023 pm modi