डीएनए हिंदी: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर का एक सरकारी छात्रावास अचानक चर्चा में आ गया है. यहां हॉस्टल में रहने वाली एक 9वीं में पढ़ने वाली लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा पैदा होने की जैसे ही खबर फैली, जिले में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पॉक्सो के तहत इस प्रकरण में केस दर्ज किया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में पढ़ने वाली लड़की की उपस्थिति अनियमित थी और वह अक्सर अपने एक रिश्तेदार से मिलने जाती थी.
पिछले साल अगस्त में उसका मेडिकल चेकअप भी हुआ था, जिसके बावजूद उनकी प्रेगनेंसी का के बारे में पता नहीं चला. किसी को भी इस बारे में भनक तक नहीं लगी कि छात्रा गर्भवती थी. लड़की एक साल पहले ही हॉस्टल में पढ़ने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लड़की का 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के के साथ प्रेम संबंध था. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir: रामलला के लिए पीेएम मोदी का 11 दिनों का अनुष्ठान, देश को ऑडियो मैसेज से दी खास जानकारी
हॉस्टल में नहीं रह रही थी लड़की
स्कूलिंग पूरा करने के बाद लड़का बेंगलुरु चला गया था. उसने कॉलेज से भी ट्रांसफर सर्टिफिकेट ले लिया था. तुमकुर के समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक, कृष्णप्पा एस ने कहा, 'बच्ची लंबे समय से छात्रावास में नहीं आ रही थी. वह बागेपल्ली शहर के काशापुरा की रहने वाली है. वह पेट दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल गई . जब दर्द बढ़ा तभी उन्हें गर्भावस्था के बारे में पता चला.'
यह भी पढ़ें: कई क्विंटल सोना चांदी, हजारों करोड़ रुपये, राम मंदिर के लिए क्या-क्या मिला
केस की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा है कि हम पूरे प्रकरण की छानबीन में जुटे हैं. हम जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे. पुलिस ने कहा कि वे उस लड़के को ढूंढ रहे हैं, जिसका नाम लड़की के साथ जोड़ा जा रहा है. पुलिस इस केस की छानबीन में जुट गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.