डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और इस चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इस दौरान अगर हम इस बार कर्नाटक चुनाव पर नजर डालें तो इस बार कांग्रेस बीजेपी और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. इस चुनाव में राजनीतिक दलों ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर जनता को किसके घोषणापत्र पर यकीन होता है.
इस बार कर्नाटक चुनाव में कुछ मुद्दे सबसे ज्यादा हावी रहे. इसमें दूध हल्दी से लेकर हिजाब बजरंग बली का मुद्दा सर्वाधिक चर्चा में रहा. इसके अलावा अन्य मुद्दों को भी राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार में शामिल किया है लेकिन कौन से मुद्दे सबसे ज्यादा हावी थे.
UP में महिला ने नहीं की पुलिसवाले से दोस्ती तो उसके पति के खिलाफ ही दर्ज किया केस
Amul vs Nandini का विवाद
कर्नाटक चुनाव में डेयरी कंपनी अमूल वर्सेज नंदिनी डेयरी के बीच टकराव देखने को मिला. चुनाव प्रचार की शुरुआत में ही सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच घरेलू डेयरी ब्रांड नंदिनी को लेकर टकराव हो गया था. विपक्षी दलों ने कहा है कि राज्य में अमूल के प्रवेश से कर्नाटक के ब्रांड नंदिनी को "खतरा" हो सकता है. इस दौरान ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी आइसक्रीम खरीदने के लिए नंदिनी के एक आउटलेट पर पहुंच गए और ब्रांड को "कर्नाटक का गौरव" बताया था.
हल्दी के किसानों का अपमान
COVID-19 महामारी के दौरान इम्युनिटी बूस्टर के रूप में हल्दी को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी का मजाक उड़ाया गया. इस पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस ने मेरा मज़ाक उड़ाया जब मैंने कहा कि कोविड के दौरान हल्दी एक प्रतिरक्षा बूस्टर है; उन्होंने मेरा नहीं बल्कि हल्दी किसानों का अपमान किया है."
UP में महिला ने नहीं की पुलिसवाले से दोस्ती तो उसके पति के खिलाफ ही दर्ज किया केस
बजरंग बली का बड़ा विवाद
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में ऐलान किया था कि चुनाव जीतने पर पार्टी विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर काम करेगी. इसको लेकर कांग्रेस के खिलाफ बजरंग दल, वीएचपी और पीएम मोदी ने ही हमला बोल दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को बंद करने की कोशिश कर रही है.
हिजाब पर सियासत
कर्नाटक में हिजाब के समर्थन और विरोध को लेकर पिछले साल बड़ा विवाद हुआ था, जिसमें आखिरी में सरकार के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था. इस बार विधानसभा चुनाव में हिजाब भी एक बड़ा मुद्दा रहा. कर्नाटक बसवराज बोम्मई सरकार हाई कोर्ट के आदेश को अपनी सफलता बताते हुए चुनाव प्रचार करती रही है.
Karnataka Polls 2023 Live: वोटिंग के बीच नेताओं का सियासी तंज, किसने क्या कहा, पढ़ें पल-पल के अपडेट्स
कांग्रेस ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
कर्नाटक के चुनावी कैंपेन में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़े पैमाने पर घमासान मचा है. कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के अपने अंतिम चरण में कन्नड़ और अंग्रेजी अखबारों के पहले पन्ने पर एक विज्ञापन प्रकाशित किया जिसमें बोम्मई सरकार के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया. कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार 40 प्रतिशत कमीशन पर चल रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.