Karnataka Election में कांग्रेस की जीत के बावजूद बजरंग दल पर फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कोर्ट ने 100 करोड़ के मामले में जारी किया समन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 15, 2023, 11:20 AM IST

Mallikarjun Kharge 

Karnataka Election 2023 में कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी जबकि बीजेपी ने इसे बजरंग बली से जोड़ दिया था. इस मामले में अब कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge मुश्किल में घिर गए हैं.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) में बजरंग बली का मुद्दा काफी हावी रहा क्योंकि कांग्रेस ने बजरंग दल (Congress Bajrang Dal Ban Manifesto) को बैन करने का वादा किया लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी ने इसे बजरंग बली से जोड़ दिया. अब भले ही कांग्रेस की बजरंग दल विवाद के बीच जीत हो गई हो गई लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) नई मुसीबत में पड़ गए हैं. उन पर बजरंग दल का नाम डीफेम करने के आरोप लगे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संगरूर की एक अदालत (Sangrur Court Mallikarjun Kharge Summoned) ने मानहानि केस में समन भेज दिया है. संगरूर में हिंदू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के हितेश भारद्वाज ने उनके खिलाफ स्थानीय अदालत में मानहानि का केस किया था. इस केस में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की थी और उसे डीफेम किया है. 

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया पहुंच रहे दिल्ली, सीएम पद पर फैसला आज, कर्नाटक में क्या हो रहा है खेल, पढ़ें

इस मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे पर केस करने के साथ ही बजरंग दल हिंद ने उनसे कथित अपमान के लिए 100 करोड़ रुपए की डिमांड की है. संगरूर सिविल जज (सीनियर डिविजन) रमनदीप कौर ने कांग्रेस अध्यक्ष को 10 जुलाई को पेश होने कहा है. हितेश ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बजरंग दल की तुलना “देश विरोधी संगठन” से की है और कर्नाटक में सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है. 

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया पहुंच रहे दिल्ली, सीएम पद पर फैसला आज, कर्नाटक में क्या हो रहा है खेल, पढ़ें

इस मामले में VHP के यूथ विंग दावा किया कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में पेज नंबर 10 पर बजरंग दल पर बैन का वादा किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित संगठन PFI और स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट्स ऑफ इंडिया से की थी. VHP के चंडीगढ़ यूनिट ने कांग्रेस अध्यक्ष को 4 मई को कानूनी नोटिस भेजा था और 14 दिनों के भीतर वीएचपी और बजरंग दल को 100 करोड़ रुपए देने कहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Mallikarjun Kharge Karnataka elections 2023 bajrang dal