डीएनए हिंदी: Karnataka Polls- कर्नाटक में चुनावी दौरों के बीच मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार का हेलीकॉप्टर होसकोटे के पास कॉकपिट से बाज टकरा जाने के कारण क्रैश होने से बचा है. पायलट ने कॉकपिट का शीशा टूट जाने के कारण कंट्रोल से बाहर हो गए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर सभी को सुरक्षित बचा लिया. हालांकि इस हादसे में डीके शिवकुमार का इंटरव्यू ले रहे एक स्थानीय न्यूज चैनल के कैमरामैन के मामूली रूप से घायल होने की खबर है. डीके शिवकुमार व अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.
मुलबगल में चुनावी रैली के लिए जा रहे थे शिवकुमार
हादसे के समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शिवकुमार चुनावी रैली के लिए कोलार जिले के मुलबगल जा रहे थे. उन्होंने अपनी चुनावी रैली के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का हेलीकॉप्टर किराये पर ले रखा है. हेलीकॉप्टर ने उन्हें लेकर बेंगलूरु के जाक्कुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. होसकोटे के पास पहुंचते ही हेलीकॉप्टर में सामने की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा बाज टकरा गया. इससे हेलीकॉप्टर के कॉकपिट का शीशा टूट गया. केबिन में हवा का दबाव बिगड़ते ही हेलीकॉप्ट कंट्रोल से बाहर होकर क्रैश होने लगा, लेकिन पायलट ने सूझबूझ के साथ उस पर दोबारा नियंत्रण कर लिया. इसके बाद हेलीकॉप्टर की HAL के हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
कर्नाटक में रैली में आमने-सामने रहे पीएम मोदी और राहुल गांधी
चुनाव प्रचार के तेज होने के बीच भाजपा और कांग्रेस के सभी नेता पूरी तरह एक्टिव दिख रहे हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रैलियों में एक-दूसरे पर हमलावर रहे. पीएम ने जहां चित्रदुर्ग और विजयनगर में रैली की, वहीं राहुल ने तुमकुरु और हरिहर में जनसभाएं कीं. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.