'कर्नाटक में फिर शुरू होगी नई हलचल, दुष्प्रचार ने बिगाड़ा JDS का खेल,' कुमारस्वामी ने क्यों कही ये बात?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 19, 2023, 08:21 AM IST

JDS नेता एचडी कुमारस्वामी.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि कर्नाटक की राजनीति में अगले 2 से 3 महीने बाद नए राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिलेंगे.

डीएनए हिंदी: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि कर्नाटक में आने वाले 2 से 3 महीने बाद नए राजनीतिक घटनाक्रम की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार अपने वादे नहीं पूरे कर पाएगी क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से सही समय पर फंडजारी नहीं होगा. उन्होंने अपने हार की विवेचना भी की है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि दक्षिणी राज्य 2-3 महीनों में नए राजनीतिक घटनाक्रम का गवाह बनेगा. चन्नापटना में एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की लूट अब भी जारी रहेगी. मौजूदा घटनाक्रम से घबराने की जरूरत नहीं है. 2-3 महीनों में नए राजनीतिक घटनाक्रम होंगे.' कुमारस्वामी का इशारा कांग्रेस की जीत के बाद बनी सरकार की ओर था.

इसे भी पढ़ें- 'अशोक गहलोत-सचिन पायलट की लड़ाई, लात-घूंसे पर आई,' जानिए क्यों अजमेर में भिड़े दोनों के समर्थक?

कार्यकर्ताओं से क्या बोले एचडी कुमारस्वामी?

एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'पार्टी कार्यकताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. इस तरह की हार पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है. ईमानदार कार्यकर्ताओं के साथ भगवान का भी आशीर्वाद है. हालांकि कई लोग नतीजों से चिंतित हैं.'

कुमारस्वामी को संशय, कांग्रेस नहीं कर पाएगी पूरे वादे

कुमारस्वामी से सवाल किया, पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत होने की जरूरत है और आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत किया जाएगा. किए गए वादों को लागू करना नई सरकार के लिए आसान नहीं है. उन्हें 70,000 से 80,000 करोड़ रुपये की जरूरत है, इतने पैसे वे कहां से लाएंगे? वे अन्य विकास कार्यो के लिए पैसा कहां से लाएंगे?

इसे भी पढ़ें- रिजिजू के बाद कानून राज्यमंत्री बघेल भी हटाए गए, न्यायपालिका से संबंध सुधारने की कवायद या कुछ और है बात?

किस वजह JDS को नहीं मिली सफलता?
 
कुमारस्वामी विजयपुरा, रायचूर और कई जगहों पर जेडी-एस के उम्मीदवारों को जीतना चाहिए था. कुमारस्वामी ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस के दुष्प्रचार से उन्हें झटका लगा है. हमारे पास 19 सीटें हैं, यानी किसानों के लिए लड़ने की पूरी ताकत है. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.