Hijab बैन पर सुप्रीम कोर्ट में उठा तत्काल सुनवाई का मुद्दा, CJI बोले- मामले को सनसनीखेज न बनाएं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 24, 2022, 12:27 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद पर तत्काल सुनवाई की मांग खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि इस विवाद का परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.

डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हिजाब (Hijab) विवाद पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. कर्नाटक (Karnataka) हाई कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन बरकरार रखने का फैसला दिया था. हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल तरीख देने से भी इनकार कर दिया है. सीनियर एडवोकेट देवदत्त कामत ने एक मामले का जिक्र करते हुए कोर्ट से मांग की थी कि इस मामले पर तत्काल सुनवाई हो और इसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.

Hijab Row: ऐतिहासिक है कर्नाटक HC का फैसला, समझिए कोर्ट ने क्या कहीं अहम बातें

'मामले को न बनाएं सनसनीखेज'

देवदत्त कामत ने कोर्ट से अपील की थी कि परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं इसलिए हिजाब विवाद पर तत्काल सुनवाई की जाए. चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इसका परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. मुख्य न्यायाधीश ने देवदत्त कामत से कहा कि मामले को सनसनीखेज न बनाएं.

सीनियर एडवोकेट देवदत्त कामत ने दलील दी थी कि छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इस वजह से उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा. 

क्या था कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला?

16 मार्च को भी सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि मुस्लिम महिलाओं द्वारा हिजाब पहनना इस्लामी आस्था में जरूरी धार्मिक अभ्यास का हिस्सा नहीं है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
 VIDEO केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि हिजाब विवाद की आड़ में ज़हर फैलाया जा रहा है
Hijab: चुनावी लहर के जाते ही शांत हो गया हिजाब का मुद्दा ,आखिर क्यों?

कर्नाटक हिजाब बैन सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक हाई कोर्ट याचिका