Mangaluru में ज्ञानवापी जैसा मामला, मस्जिद के नीचे 'मंदिर' मिलने का दावा, इलाके में धारा-144 लागू

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 25, 2022, 09:25 AM IST

एक पुरानी मस्जिद के नीचे कथित तौर पर हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन मिला है. यहां ASI सर्वे की मांग भी उठा दी गई है.

डीएनए हिंदीः मंगलुरु में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) जैसा मामला सामने आया है. यहां मस्जिद की मरम्मत के दौरान हिंदू ढांचा मिलने का दावा किया गया है. कोर्ट ने इस मस्जिद की मरम्मत का काम रोकने का आदेश दिया था. अब हिंदू संगठन मस्जिद के करीब मंदिर में आज विशेष पूजा करेंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इलाके में 500 मीटर तक धारा-144 लागू कर दी गई है. बता दें कि एक पुरानी मस्जिद के नीचे कथित तौर पर हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन मिला है. यहां ASI सर्वे की मांग भी उठा दी गई है.

क्या है मामला?
मंगलुरु शहर के बाहरी इलाके गुरुप्रा तालुक में एक मस्जिद है. यहां पिछले दिनों मरम्मत का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस मस्जिद के नीचे कथित तौर पर हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन मिला है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह घटना अप्रैल की है. हिंदू संगठनों इस मस्जिद के मरम्मत कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर कोर्ट जा पहुंचे. ये मांग भी की गई है कि इस मस्जिद के बारे में जांच कराई जाए अगर यहां पर हिंदू साक्ष्य मिलते है, तो फिर मस्जिद को यहा से हटाया जाए.  

ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक पर सुनवाई आज, कोर्ट के सामने पेश होंगे सबूत

वीएचपी ने की विशेष पूजा की तैयारी? 
विश्व हिंदू परिषद तो खास अनुष्ठान की तैयारी कर रहा है, लेकिन बीजेपी ने यहां भी सर्वे करवाने की मांग उठा दी है. कहा गया है कि इस मस्जिद का ASI द्वारा सर्वे करवाना चाहिए, तभी सच्चाई सामने आ पाएगी. अभी के लिए लोकल कोर्ट ने उस मस्जिद के मरम्मत का काम रुकवा दिया है. बीजेपी विधायक भारत शेट्टी तो जोर देकर कह रहे हैं कि हिंदुओं के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और अब देश की हर मस्जिद का सर्वे होना चाहिए. वे कहते हैं कि ज्यादातर मस्जिदें मंदिर के ऊपर ही बनाई गई हैं.  

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद हटाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट और वाराणसी कोर्ट में नई अर्जी दाखिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.