डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि केवल उनकी जैकेट ही मशहूर है और वह दिन में चार बार इसे बदलते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत की आजादी में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के योगदान पर भी सवाल खड़े किए हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'जब कांग्रेसी अपने प्राणों की आहुति दे रहे थे, तब आरएसएस के नेता सरकारी पद पाने में व्यस्त थे. मोदी कहते रहते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया है. अरे भाई! अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता, तो आप इस देश के प्रधानमंत्री नहीं होते. हम आजादी के लिए लड़े. महात्मा गांधी ने अपनी जान जोखिम में डालकर हमें आजादी दिलाई.'
इसे भी पढ़ें- Karnataka Polls 2023: रोड शो के दम पर कैसे 28 सीटें हथियाने का दांव खेल रही BJP? जानिए अंदर की बात
'आपकी जैकेट ही सिर्फ है फेमस'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'देश-दुनिया में गांधी टोपी, महात्मा गांधी के कारण ही प्रसिद्ध हुई. नेहरू शर्ट नेहरू के कारण प्रसिद्ध हुई. आपकी सिर्फ जैकेट ही मशहूर है. आप रोजाना चार जैकेट पहनते हैं-लाल, पीली, नीली और केसरिया. अब यह ‘मोदी जैकेट’ के नाम से मशहूर हो रही है. वह जहां भी जाते हैं, सिर्फ ‘मोदी-मोदी.’ अरे! इस क्षेत्र और देश का भला करो. क्या कांग्रेस को अपशब्द कहने से देश आगे बढ़ेगा?'
इसे भी पढ़ें- Karnataka Polls 2023: लिंगायत जिसके साथ सत्ता उसकी, क्यों मजबूत है ये समुदाय, क्या है सियासी ताकत?
कांग्रेस की तारीफ में क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'कांग्रेस ने डॉ बीआर आंबेडकर को भारतीय संविधान लिखने के लिए कहा, जिन्होंने मतदान के अधिकार सहित लोगों को समान अधिकार दिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्गके लोग पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद और मंत्री बन रहे हैं, तो यह कांग्रेस द्वारा देश को दिए गए संविधान के कारण है.'
इसे भी पढ़ें- Manipur violence: क्यों जल रहा है मणिपुर, मैतेई समुदाय के खिलाफ भड़कीं जनजातियां, क्या है विवाद की इनसाइड स्टोरी? पढ़ें
BJP-RSS के किसी शख्स को नहीं हुई आजादी की लड़ाई में फांसी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, '70 साल से पहले यह संभव नहीं था. न ही संघ और न ही बीजेपी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया. यह हम थे, जो स्वतंत्रता के लिए लड़े. आप जेल नहीं गए. आपकी पार्टी का कोई व्यक्ति कभी फांसी के तख्ते पर नहीं चढ़ा.'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि कर्नाटक से चुने गए सांसद राज्य से संबंधित कोई भी मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने नहीं उठा सके, क्योंकि उन्हें मोदी से मिलने का मौका ही नहीं दिया गया. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.