Karnataka Sex Scandal: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में बड़ा खुलासा हुआ है. हासन सीट से भाजपा सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कई महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप एक भाजपा नेता पर ही लगा है. यह आरोप भाजपा नेता एडवोकेट जी. देवराजे गौड़ा पर लगा है, जो प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुका है. कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार देर रात देवराजे को चित्रदुर्ग जिले गिरफ्तार किया है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी यौन शोषण के एक अन्य मामले में हुई है, जो देवराजे के खिलाफ एक महिला ने लगाया था. महिला का आरोप है कि देवराजे ने संपत्ति बेचने में मदद करने के बहाने उसका यौन शोषण किया है.
यह भी पढ़ें- 'उन्होंने हमें खत्म करने की हर संभव कोशिश की', अंतरिम जमानत के बाद बोले CM केजरीवाल
देवराजे ने भाजपा नेतृत्व को कहा था, प्रज्वल को टिकट न दें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी. देवराजे गौड़ा ने BJP नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा था कि प्रज्वल रेवन्ना को हासन सीट से टिकट नहीं दें. देवराजे ने 8 दिसंबर, 2023 को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को पत्र लिखकर प्रज्वल के अश्लील वीडियो होने का दावा किया था. देवराजे ने लिखा था कि उसके पास 2,976 वीडियो वाली एक पेन ड्राइव है, जिसमें प्रज्वल के अश्लील वीडियो हैं. उसके यौन शोषण का शिकार होने वाली कईं सरकारी महिल अफसर भी हैं. इन वीडियो से महिलाओं को ब्लैक मेल किए जाने का दावा भी देवराजे ने किया था. देवराजे ने यह भी चेतावनी दी थी कि ये पेन ड्राइव कांग्रेस के नेताओं के पास भी है, जिसका इस्तेमाल वे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान करने की तौयारी में हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, 'मछली-मंगलसूत्र कर लोगों का अपमान कर रहे हैं पीएम'
2023 में विधानसभा चुनाव लड़ा था देवराजे
जी. देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव- 2023 में होलेनारासीपुरा सीट से चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में देवराजे के सामने प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना JDS उम्मीदवार के तौर पर खड़े थे. माना जा रहा है कि इसी कारण देवराजे गौड़ा के पत्र को भाजपा नेतृत्व ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया.
यह भी पढ़ें- Maggi खाने से 10 साल के बच्चे की मौत, परिवार के 6 सदस्य अस्पताल में भर्ती
देवराजे गौड़ा पर लगे हैं ये आरोप
कर्नाटक पुलिस ने देवराजे गौड़ा को शुक्रवार देर रात चित्रदुर्ग जिले के गुलीहाल टोलगेट के पास से गिरफ्तार किया है. PTI के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी कथित छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में की गई है. ये घटना होलेनारासीपुरा इलाके में होने के कारण शनिवार को उसे वहीं ले जाया गया है. देवराजे के खिलाफ 36 साल की एक महिला ने FIR दर्ज कराई थी. हासन जिले की रहने वाली महिला ने गौड़ा के खिलाफ 1 अप्रैल को संपत्ति बेचने में मदद करने के बहाने छेड़छाड़ करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. शुक्रवार को इस महिला ने दोबारा पुलिस से गुहार लगाई. इसके बाद ही देर रात देवराजे को हिरियर पुलिस ने गुलीहाल टोलगेट से गिरफ्तार किया है. शनिवार सुबह हिरियर पुलिस ने देवराजे को होलेनारासीपुरा पुलिस को सौंप दिया, जो उसे अपने साथ ले गई है.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.