Poonch Attack: जंगलों में सेना की घेराबंदी, आसमान में मंडरा रहे ड्रोन-हेलीकॉप्टर, पुंछ के गुनहगारों का होगा काम तमाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 21, 2023, 02:00 PM IST

jammu kashmir blast (सांकेतिक तस्वीर)

Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवानों पर गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आइए जानते हैं अब सेना कैसे गुनहगारों को पकड़ने के लिए कदम उठा रही है.

डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर के पुंछ में एक आतंकी हमले में गुरुवार को सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. सेना ने दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. बाटा-डोरिया के घने जंगलों में सुरक्षाबल के जवान पहुंच चुके हैं. पूरे जंगल में हथियारबंद जवान उतार चुके हैं. अब आतंकियों का बचना नामुमकिन है. जगह-जगह हेलीकॉप्टर भी उड़ रहे हैं, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. खुफिया इनपुट मिली है कि बॉर्डर के पास 7 आतंकी छिपे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सेना उतर चुकी है.
 
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास कड़ी सतर्कता बरती जा रही है. 

इसे भी पढ़ें- कश्मीर में बौखलाए आतंकी, G-20 की बैठक से सुलग उठी घाटी, क्या है पुंछ अटैक की इनसाइड स्टोरी? पढ़ें

NIA की टीम पहुंच रही है घटनास्थल

पुंछ में आतंकवादी हमले के बाद भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर ट्रैफिक रोक दी गई है. लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है. NIA की एक टीम घटनास्थल की जांच के लिए निकल चुकी है. 

राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान हुए शहीद

आतंकवादी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे. उनका काम एंटी टेरर ऑपरेशन को अंजाम देना था.

इसे भी पढ़ें- Poonch Army Truck Attack: सेना के ट्रक पर ग्रेनेड अटैक से 5 जवान शहीद, 5 पॉइंट्स में जानें हमले की पूरी जानकारी

कैसे आतंकी हमले की शिकार हुई गाड़ी?

सेना के मुताबिक जिस गाड़ी में जवान सवार थे, उस पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और आग लग गई. आतंकियों ने गाड़ियों पर गोलियां भी बरसाई हैं. शहीद हुए जवानों की पहचान हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में की गई है. (इनपुट: ANI और PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.