PM मोदी के आरोप पर KCR का पलटवार, कहा- ऐसा है तो जय शाह कौन हैं?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 26, 2022, 08:06 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि एक परिवार यहां के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहा है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार के तेलंगाना के हैदराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक वंशवाद के कारण देश के युवाओं, प्रतिभाओं को राजनीति में आने का मौक नहीं मिलता. परिवारवाद युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है. पीएम के इस बयान पर अब केसीआर (KCR) की पार्टी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री की तरह नहीं, बल्कि बीजेपी नेता की तरह बोल रहे हैं.

परिवारवाद की राजनीति के आरोपों पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के प्रवक्ता कृषांक मन्‍ने (Krishank Manne) ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने परिवारवाद के बारे में बात की. अगर ऐसा है तो भारत की क्रिकेट का नेतृत्व करने वाले जय शाह कौन हैं? यदि परिवारवाद पर भरोसा नहीं करते तो उन्हें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे को निष्काशित कर देना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'तेलंगाना के बारे में बोलिए? जय शाह देश के शीर्ष संस्था, BCCI के सचिव हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं.'

ये भी पढ़ें- PM Modi ने की CM योगी की तारीफ, परिवार द्वारा चलाए जा रहे दलों को बताया देश का सबसे बड़ा दुश्मन

परिवारवाद युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन
गौरतलब है कि हैदराबाद में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि एक परिवार यहां के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहा है. तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि एक परिवार साम-दाम-दंड भेद का रास्ता अपनाकर तेलंगाना को तबाह करने की साजिश करता रहे.परिवारवाद देश के लोकतंत्र और युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है.

ये भी पढ़ें- West Bengal: ममता सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज में अब राज्यपाल नहीं, CM होंगी चांसलर

KCR का PM मोदी से मिलने से परहेज
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले, गुरुवार को सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए. यह चार महीनों में दूसरी बार है जब KCR ने पीएम मोदी की हैदराबाद की यात्रा के दौरान उनसे मिलने से परहेज़ किया है. इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री ‘समानता की प्रतिमा’ का अनावरण करने के लिए यहां आए थे जो संत रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.