पीठ पर PFI लिखने का दावा करने वाला आर्मी जवान पुलिस हिरासत में, नकली निकला पूरा खेल, यह था कारण

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 26, 2023, 04:41 PM IST

Kerala Police ने झूठा दावा करने वाले सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

केरल के कोल्लम शहर में सेना के एक जवान ने रविवार रात को अपने ऊपर प्रतिबंधित संगठन PFI के लोगों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया था. जवान ने कहा था कि हमलावरों ने उसकी पीठ पर PFI लिख दिया है.

डीएनए हिंदी: Kerala News- केरल पुलिस ने मंगलवार को सेना के उस जवान को हिरासत में लिया है, जिसने अपने ऊपर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के छह लोगों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया था. जवान ने आरोप लगाया था कि हमलावरों ने उसकी पीठ पर PFI लिख दिया है. कोल्लम जिले के कडक्कल शहर में रविवार रात को हुए हमले की शिकायत उसने केरल पुलिस से की थी, जिसकी जांच की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक, जांच में उसका दावा झूठा पाया गया है. पुलिस का कहना है कि सेना के जवान ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर यह सारा ड्रामा चर्चा पाने के लिए रचा था ताकि वह मशहूर हो जाए. पुलिस ने उसके दोस्त को भी झूठा बयान देने के आरोप में हिरासत में ले लिया है. बता दें कि PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को आतंकी फंडिंग व देश में कई जगह दंगा भड़काने और देशद्रोही हरकतों में शामिल रहने के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इस इस्लामी संगठन को दिल्ली समेत देश के कई शहरों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ भड़की हिंसा का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसके लिए इसकी जांच की जा रही है. 

पहले जान लीजिए क्या था पूरा मामला

कोल्लम जिले के कडक्कल शहर में भारतीय सेना में सिपाही पद पर तैनात शाइनी कुमार ने अपने साथ मारपीट होने की शिकायत रविवार रात को पुलिस से की थी. शाइनी ने दावा किया था कि उसके घर के करीब रबर के पेड़ों का जंगल है. वह और उसका एक दोस्त जंगल से गुजर रहे थे. इसी दौरान वहां छह लोग पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन दोनों को पकड़ लिया और हाथ पीछे बांध दिए. इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. फिर हमलावरों ने उनकी कमर पर हरे पेंट से PFI लिख दिया.पुलिस ने शिकायत में PFI का नाम सामने आते ही इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. इस मामले की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए. इस जांच में शाइनी कुमार का दावा झूठा पाया गया है.

क्या बताया है पुलिस ने

PTI के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि शाइनी कुमार और उसके दोस्त को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. फिलहाल दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं. बयानों का सत्यापन करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. अधिकारियों ने बताया कि शाइनी के दोस्त ने ही उसके दावे की पोल खोल दी है. दोस्त ने दावा किया है कि शाइनी ने मशहूर होने के लिए झूठे हमले का खेल रचा है. हालांकि सिपाही ने झूठा आरोप लगाने के दूसरे कारण बताए हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है.

बरामद हो गया है PFI लिखने के लिए यूज सामान

पुलिस ने बताया कि शाइनी की कमर पर जिस पेंट, ब्रश और टेप का इस्तेमाल PFI लिखने में किया गया था, वह उसके दोस्त के घर से बरामद हो गया है. दोस्त ने बताया है कि शाइनी ने ही मशहूर होने के लिए पूरी योजना बनाई थी. उसने ही शाइनी के कहने पर उसकी कमर पर PFI लिखा था और उसकी पिटाई की थी. दोस्त ने पुलिस को बताया, नशे में मैंने पहले DFI लिख दिया था. शाइनी ने उसे PFI कराया. इसके बाद उसने मुझे खुद को पीटने कि लिए कहा, लेकिन मैंने नशे के कारण मना कर दिया. इसके बाद उसने अपने मुंह और हाथों को टेप से बांधने के और फिर वहां से चले जाने को कहा. मैं ऐसा करने के बाद वहां से चला आया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.