डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर हैं. इस दौरान आज वह केरल में देश की पहली वॉटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह केरल के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि भारतीय ट्रांसपोर्ट सिस्टम में वॉटर मेट्रो एक नई क्रांति साबित हो सकता है. इस वॉटर मेट्रो की बात करें तो यह भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में अपनी तरह का सबसे अलग वॉटर वे ट्रांसपोर्ट होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक केरल में जल मार्गों के इस्तेमाल का एक लंबा इतिहास रहा है लेकिन बीते कुछ दशकों में यह कमजोर पड़ा था. ऐसे में वॉटर मेट्रो एक नए दौर की शुरुआत हो सकती है. यह मेट्रो केरल के अतीत के गौरव को याद दिलाएगी साथ ही आधुनिकता भी पेश करेगी.
DM जी कृष्णैय्या के हत्यारे आनंद मोहन समेत 27 लोगों की रिहाई की लिस्ट जारी
देश की पहली Water Metro की 5 सबसे खास बातें.
1- हर दिन यात्रा करेंगे 34 हजार लोग
यह वॉटर मेट्रो का प्रोजेक्ट केरल के कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत वॉटर मेट्रो से हर दिन 34 हजार लोग यात्रा कर सकेंगे.
2 16 रूटों पर चलेगी वॉटर मेट्रो
वॉटर मेट्रो के तहत कुल 16 रूटों को कवर किया जाएगा और 78 किलोमीटर का यह पूरा सफर होगा. कुल 38 बोट्स को फिलहाल तैनात किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनकी सीटें आधुनिक हैं. इसमें वाई-फाई की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी. इसके अलावा वातानुकूलित सफर कर सकेंगे.
ममता के बाद अखिलेश से मिले नीतीश, कहा, 'मुझे नहीं बनना पीएम', 5 पॉइंट्स में जानें बैठक में क्या हुआ
3- कितना होगा वॉटर मेट्रो का किराया
वॉटर मेट्रो के किराए की बात करें तो एक ट्रिप का किराया 20 से 40 रुपये तक रखा गया है. इसके अलावा यात्रियों को साप्ताहिक, मासिक अथवा तीन महीने का पास बनवाने की सुविधा भी मिलेगी. इन पासों की कीमत 180 रुपये, 600 रुपये अथवा 1500 रुपये तक होगी. टिकटों की क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन खरीद भी मौके पर ही की जा सकेगी.
4- प्रोजेक्ट पर कितना होगा खर्च
कोच्चि के मुख्य क्षेत्र को वॉटर मेट्रो के जरिए 10 द्वीपों से जोड़ा जाएगा. इससे लोगों का यात्रा का समय बचेगा और पर्यटन के लिहाज से भी यह एक अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर कुल 1,137 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
Dial 112 पर दी धमकी, 'सीएम योगी को जल्द ही जान से मार दूंगा', केस दर्ज
5- इलेक्ट्रिक बोट्स का होगा इस्तेमाल
वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट को पर्यावरण के लिहाज भी अहम है क्योंकि ये बोट्स इलेक्ट्रिक होंगी. इनमें सोलर पैनल लगाए गए हैं और बैटरियां लगी हैं. इससे कार्बन उत्सर्जन बेहद कम होगा. माना जा रहा है कि वॉटर मेट्रो में यात्रा के लिए पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.