Himachal Pradesh विधानसभा के गेट पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे, पुलिस को पंजाबी पर्यटकों पर शक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 08, 2022, 09:31 AM IST

विधानसभा के गेट पर लगाए गए थे झंडे

रविवार सुबह धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मेन गेट पर खालिस्तानी झंडे पाए गए. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश की विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) के मेन गेट पर खालिस्तान का झंडा (Khalistan Flag) लगाए जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल ये झंडे हटा दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू की जा रही है. पुलिस को शक है कि पंजाब से आए कुछ पर्यटकों ने यह हरकत की है. 

बताया गया कि ये झंडे धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य गेट और बाउंड्री वॉल पर बांधे गए थे. सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन लोगों ने ये झंडे देखे. इन झंडों पर पंजाबी भाषा में खालिस्तान लिखा हुआ था. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने झंडे हटवा दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: Tajinder Bagga की गिरफ्तारी पर बढ़ा सियासी बवाल, 5 Points में समझें पूरी खबर

 

झंडे हटवाकर शुरू की गई जांच

कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार देर रात या रविवार सुबह की है. पुलिस को आशंका है कि पंजाब से आए पर्यटकों ने यह हरकत की है. पुलिस ने झंडे हटवा दिए हैं और जांच की जा रही है कि ये झंडे किसने और क्यों लगाए.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.