Jammu And Kashmir Encounter: चुनावी सुरक्षा के बीच किश्तवाड़ में 20 दिन में दूसरा Terror Attack, सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर चालू

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 03, 2024, 08:25 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Jammu And Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर उस समय हमला किया है, जब वे एक खुफिया जानकारी के आधार पर घर-घर तलाशी ले रहे थे.

Jammu And Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024) की कड़ी सुरक्षा के बावजूद आतंकी गतिविधि कंट्रोल नहीं हो पा रही है. किश्तवाड़ में आतंकियों ने भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम पर हमला कर दिया है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की है. आतंकियों को घेर लिया गया है और दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. एनकाउंटर फिलहाल जारी है. ताजा अपडेट मिलने तक किसी के भी हताहत होने या घायल होने का समाचार नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर टैरर अटैक, मुठभेड़ जारी, हेड कांस्टेबल शहीद और सब इंस्पेक्टर घायल 


छतरू इलाके में मिली थी आतंकियों के छिपे होने की सूचना

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस और सेना की जॉइंट टीम गुरुवार शाम को छतरू इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी. सुरक्षा बलों ने घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया. देर शाम आतंकियों ने खुद को सुरक्षा बलों से घिरा देखकर हमला बोल दिया. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. दोनों तरफ से गोलियां चल रही हैं.


यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में 2 आंतकी ढेर, ASP समेत 5 सुरक्षाकर्मी हुए घायल 


13 सितंबर को भी इसी इलाके में हुआ था एनकाउंटर

किश्तवाड़ जिले में पिछले 20 दिन के दौरान यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले 13 सितंबर को भी सुरक्षा बलों ने छतरू इलाके में ही आतंकियों को घेरा था. उस एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर कर दिए गए थे, जबकि सेना के भी दो जवान शहीद हुए थे और दो घायल हुए थे. मारे गए आतंकियों के पास बहुत बड़ी जंग लड़ने लायक गोला-बारूद बरामद किया गया था, जिसके सीमा पार से तस्करी के जरिये लाए जाने की संभावना जताई गई थी. माना जा रहा था कि यह गोला-बारूद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Elections 2024) में आतंकी हमले करने के लिए लाया गया था.


यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir Encounter: किश्तवाड़ में एनकाउंटर के दौरान दो जवान शहीद और दो घायल, कठुआ में दो आतंकी ढेर, पढ़ें ताजा अपडेट 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.