Kolkata Mall Fire: कोलकाता के Acropolis Mall में भीषण आग, दर्जनों लोग अंदर फंसे

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jun 14, 2024, 02:46 PM IST

Kolkata Mall Fire के दौरान हाइड्रोलिक सीढ़ियों से आग बुझाने के लिए जाते फायर ब्रिगेड के जवान. (फोटो- ANI)

Kolkata Mall Fire Updates: कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल के फूड कोर्ट में आग लग गई है. आग लगने के बाद मॉल को खाली कराया गया है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है. 

Kolkata Mall Fire Updates: भीषण गर्मी के बीच हर तरफ थोड़ी सी लापरवाही से आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चर्चित एक्रोपॉलिस मॉल के फूड कोर्ट में भी शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई, जो थोड़ी ही देर में भयानक हो गई. फूड कोर्ट में खाना खा रहे लोगों के बीच आग के चलते भगदड़ मच गई. लोग बाहर की तरफ भागने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग इतनी भयानक है कि उसे बाहर से हाइड्रोलिक सीढ़ियों की मदद से वाटर प्रेशर की मदद से बुझाने के लिए मॉल के शीशे तोड़े गए हैं. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन दर्जनों लोग मॉल के अंदर फंसे होने की सूचना है, जिनके रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Chandni Chowk Fire Video: चांदनी चौक में लगी भीषण आग, आधी रात तक धधका दिल्ली का 'दिल', 5 पॉइंट्स में जानें ताजा अपडेट


मॉल में दोपहर के कारण थी कम भीड़

एक्रोपॉलिस मॉल को दक्षिणी कोलकाता के फेमस शॉपिंग स्पॉट में से एक माना जाता है, लेकिन दोपहर में जबरदस्त हीटवेव के चलते लोग घर से कम ही निकल रहे हैं. इस कारण मॉल में शुक्रवार को घटना के समय भीड़ कम ही थी. दोपहर करीब 12.15 बजे मॉल के तीसरे फ्लोर पर मौजूद फूड कोर्ट 'कसबा' में अचानक आग लग गई. पहले आग धीमी थी, इसलिए किसी ने ज्यादा चिंता नहीं की. लेकिन थोड़ी देर बाद आग अचानक तेजी से भड़क गई और फैलने लगी. ये देखकर लोगों की चीखें निकल गईं और हर कोई बाहर की तरफ भागने लगा. इस दौरान के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें- Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत 


फायर ब्रिगेड के 10 टैंकर भेज गए मौके पर

सूचना मिलते ही कोलकाता फायर ब्रिगेड एक्टिव हो गई. तत्काल 10 फायर टैंकर मौके पर भेजे गए. मॉल प्रशासन ने भी चुस्ती दिखाते हुए लोगों को तेजी से बाहर निकाल लिया. हालांकि उसके बावजूद कुछ लोग अंदर फंसे रह गए हैं. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग को बुझाने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. लेकिन आग तक पूरी तरह नहीं पहुंच पाने के कारण हाइड्रोलिक सीढ़ियों का इस्तेमाल कर बाहर का शीशा तोड़ दिया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की बौछारों को सीधे आग पर फेंकना शुरू किया.


यह भी पढ़ें- Kuwait Fire Tragedy: भारतीय वायुसेना का हर्क्युलिस लेकर पहुंचा 31 शव, कुवैत नहीं जाने देने से नाराज केरल, 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट 


लोगों को रेस्क्यू करने के लिए मास्क पहनकर घुस रहे फायरकर्मी

मॉल में लगी आग बुझाने के लिए चल रही कवायद का निरीक्षण करने पहुंची DCP जाधवपुर डिविजन बिदिशा कालिता दासगुप्ता ने कहा, आग को काबू कर लिया गया है, लेकिन अभी पूरी तरह कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. अंदर फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए कुछ फायरकर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर अंदर जा रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.