Kumar Vishvas Tweet: कुमार विश्वास ने कह दी ऐसी बात, सुलग जाएंगे भाजपा से लेकर कांग्रेस और आप तक सब लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 28, 2023, 07:44 PM IST

कवि कुमार विश्वास. 

अपने तीखे तंज के लिए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने कर्नाटक चुनाव में चल रही बयानबाजी से लेकर दिल्ली सीएम हाउस के पर्दों तक पर व्यंग्य कसा है. साथ ही धरने पर बैठी महिला पहलवानों का भी समर्थन किया है.

डीएनए हिंदी: Kumar Vishvas News- राजनीति से लेकर आम जिंदगी तक पर तीखे तंज कसने के लिए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने शुक्रवार को एक ट्वीट में देश का हाल बयान कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में भाजपा, कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी पर निशाना साध दिया. उन्होंने तीखे व्यंग्य के जरिये कर्नाटक चुनाव में हो रही तीखी बयानबाजी से लेकर दिल्ली में सीएम आवास के रेनोवेशन के विवाद तक सभी को आईना दिखा दिया. साथ ही दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठी महिला पहलवानों का भी समर्थन कर दिया है.

पहले किया इशारों वाला ट्वीट

दरअसल कुमार विश्वास ने शुक्रवार शाम को पहले महज इशारों में देश के मौजूदा हाल पर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट किया, 'जितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए.' इस पर उनके फैंस ने यह ट्वीट दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में 1 करोड़ रुपये के परदों को लेकर चल रहे विवाद से जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक फैन ने रिप्लाई में उन्हें खुलकर बोलने के लिए कहा. फैन ने लिखा, 'आप भी थोड़ा खुलकर बोलिए सर.'

इसके बाद विश्वास ने किया सब पर निशाना साधता ट्वीट

फैंस की मांग पर कुमार विश्वास ने कविता के अंदाज में एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर मीडिया तक पर तंज कसा और धरने पर बैठीं महिला पहलवानों का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, किस पर खुल कर बोलूँ ? देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को सांप कहने वालों पर? एक वरिष्ठ महिला नेता, एक मां को विषकन्या कहने वालों पर? कभी दोस्त की इनोवा में, दोस्त से पेट्रोल भरवाकर स्वराज बांचने वालों के महल में जनता के पैसों से टांगे लखपति पर्दों पर? सड़क पर बैठी सोना और स्वाभिमान लाने वाली बेटियों पर कीचड़ उछालते दलों और देश की नपुसंक खामोशी पर? मनचाहे पक्षपाती एजेंडें पर चीखने और ख़ामोश हो जाने वाले मीडिया पर? 

इसके बाद उन्होंने रोने वाला इमोजी पेस्ट करते हुए लिखा, 'जब इस देश को सच सुनने, सच बोलने और उसे सहने की आदत ही नहीं बची तो किस पर, किसके लिए और क्यूं बोलूं?'

फैंस ने दिखाया कार्रवाई का डर तो तुलसी के दोहे से दिया जवाब

फैंस ने कुमार विश्वास को इतना खुलकर सभी की पोल खोलने के लिए कार्रवाई होने का डर दिखाया. इसका जवाब भी उन्होंने बड़े ही मोहक अंदाज में ट्वीट पर गोस्वामी तुलसीदास जी के दोहे के जरिये दिया. उन्होंने लिखा, 'हम तो कूकर राम के, पटौ लिख्यौ दरबार, अब तुलसी का होंग्गे नर के मनसबदार॥'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

kumar vishvas Kumar Vishwas Kumar vishvas tweet