Kuno में चीतों की सलामती के लिए हो रहा पूजा-पाठ, सुंदरकांड से लेकर महामृत्युंजय तक का हुआ जाप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 29, 2023, 08:12 AM IST

Kuno National Park Cheetah

Cheetah Death: कुनो में हाल ही में जन्मे चार चीता शावकों में से तीन की मौत हो गई है जिससे भारत के चीता प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है.

डीएनए हिंदी: भारत सरकार के प्रोजेक्ट चीता (Project Cheetah) के तहत नामीबिया से लाए गए चीतों की मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park Cheetah) में लगातार मौत हो रही है. पिछले 70 साल में पहली बार भारत में जन्मे चार में तीन चीता शावकों की हाल ही में मौत हुई है. ऐसे में वन विभाग चीतों की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क दिख रहा है और उन्हें बचाने के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहें हैं. वहीं मध्य प्रदेश के ही श्योपुर के गांव में चीतों की सलामती के लिए सुंदरकांड से लेकर हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्रों का जाप किया गया.

दरअसल, पिछले दो हफ्तों में तीन चीतों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है. वहीं एक शावक अभी भी गंभीर रूप से बीमार है. चीतों की मौतों और स्वास्थ्य को लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी काफी परेशान है. बचे हुए चीतों को सुरक्षित रखने के लिए इलाके के ग्रामीण अब भगवान से मिन्नतें करने लगे हैं. ग्रामीण चीतों के स्वास्थ्य के लिए महामृत्युजय और सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में अभी और बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ग्रामीणों ने किया हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ

रिपोर्ट के मुताबिक श्योपुर कराहल तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में चीतों की सुरक्षा के लिए पूजा पाठ किया गया. यहां गंभीर रूप से बीमार चल रहे नन्हे शावक की सेहत में जल्द सुधार की कामना भी की गई. भक्तों ने इस दौरा हवन और महामृत्युंजय मंत्र का जाप, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

यह भी पढ़ें- आज असम को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें इसके बारे में सबकुछ

सुरक्षित रहें सभी चीते

इस मौके पर लोक कलाकार एवं चीता मित्र गिरिराज पालीवाल ने बताया कि मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी-अपनी श्रद्धानुसार, हवन और पूजा अर्चना कर रहे हैं. लगातार तीन चीतों और मादा चीता ज्वाला के तीन शावकों की मौत के बाद सभी ग्रामीण लोग दुखी हैं. लोग यह भी प्रार्थना कर रहे हैं कि पार्क में बचे बाकी चीते पूरी तरह सुरक्षित रहें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

kuno national park Cheetah project cheetah Madhya Pradesh