डीएनए हिंदी: अपने भाषणों में आए दिन ललित मोदी और नीरव मोदी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भगोड़े ललित मोदी भड़क गए. ललित मोदी ने कहा है कि उन्हें हवा में भगोड़ा न कहें और सबूत के साथ पहले भगोड़ा साबित करें. ललित मोदी ने राहुल गांधी की विदेशी संपत्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वह राहुल के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में केस करेगें. ललित मोदी ने राहुल के साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं की भी विदेशों में प्रॉपर्टी होने का दावा किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का जिक्र भी किया है.
ललित मोदी ने कहा कि उन्हें कांग्रेसी नेताओं द्वारा भगोड़ा कहे जाने पर आपत्ति हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास पीएम मोदी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है और करने को कुछ नहीं बचा है. ललित मोदी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी को 'पप्पू' तक कह दिया है.
राहुल गांधी के खिलाफ यूके कोर्ट जाएंगे ललित मोदी
दरअसल, बैंकों का घोटाला कर विदेश भागे ललित मोदी ने आज ट्वीट कर राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया. उन्होंने अपने ट्वीट में राहुल को पप्पू कहकर संबोधित किया. उन्होंने राहुल से पूछा है कि आखिर वह कब दोषी करार दिए गए? क्यों और कैसे भगोड़े हैं? ललित मोदी ने कहा कि वो राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट में जाएंगे और खुद को सही साबित करने के लिए राहुल गांधी को ठोस सबूतों के साथ यहां आएं.
UPA सरकार में मोदी को फंसाने के लिए CBI ने डाला था जोर', अमित शाह के बयान पर घिरी कांग्रेस
विपक्ष के पास हैं गलत जानकारियां
ललित मोदी ने कहा है कि मैं राहुल गांधी को यहां मूर्ख बनते देखने के लिए काफी उत्सुक हूं. ललित मोदी ललित मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत के विपक्षी नेताओं के पास करने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि या तो विपक्षी नेताओं के पास गलत जानकारी है या फिर उनमें बदला लेने की भावनाएं हैं. ललित मोदी ने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेसी देश की जनता को बेवकूफ मत बनाएं.
कांग्रेसी नेताओं की विदेश में संपत्ति
ललित मोदी ने इस दौरान राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं की विदेश में संपत्ति होने का दावा किया है. ललित मोदी ने कहा आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा, सतीश चरण के पास भी विदेशों में संपत्ति है. ललित ने इसके अलावा कमलनाथ का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि वह सबूतों के साथ तस्वीरें भी भेज सकते हैं जिस पते पर सारे दस्तावेज भेजने हैं, उन्हें बस वह पता बताया जाए.
दिल्ली से जयपुर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, किराया, रूट और स्पीड जान लीजिए
बता दें कि ललित मोदी, नीरव मोदी और पीएम मोदी के नाम को साथ में जोड़कर बयान देने के चक्कर में राहुल ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी. मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी जिसके चलते राहुल की सांसदी चली गई. इसके साथ ह उनसे सरकारी बंगला भी खाली करने को कहा गया है. हालांकि राहुल का कहना है कि पीएम मोदी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बोलते रहेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.