Lalit Modi: विजय माल्या की बेटी को बनाया था पर्सनल असिस्टेंट, प्राइवेट जेट में करते थे सफर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 15, 2022, 11:07 AM IST

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (फोटो- Social Media)

Lalit Modi and Sushmita Sen Relationship: पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी ने शराब कारोबारी विजय माल्या की सौतेली बेटी लैला महमूद को पर्सनल असिस्टेंट बनाया था.

डीएनए हिंदी: बिजनेसमैन और पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ललित मोदी ने बुधवार को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ कुछ तस्वीरें ट्वीट कीं और ऐलान किया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ललित मोदी हर किसी को इसी तरह अपने अंदाज से हैरान करते आए हैं. ऐसा ही एक मामला 2017 में  सामने आया था जब खबरें आईं कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की बेटी ललित मोदी की पर्सनल असिस्टेंट हैं.

दरअसल, ललित मोदी के आईपीएल घोटाले का खुलासा हुआ तो एक महिला लैला महमूद (Laila Mehmood) का नाम सामने आया था. बाद में पता चला लैला महमूद किंगफिशर एयरलाइन के मालिक विजय माल्या की सौतेली बेटी है और ललित मोदी के पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करती है. ललित मोदी इस महिला के साथ अक्सर प्राइवेट जेट में सफर किया करते थे. बाद में खबरें ये भी आईं कि दोनों का अफेयर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Sushmita Sen Pics: ललित मोदी के साथ नज़र आईं सुष्मिता हमेशा रही हैं लाजवाब, तस्वीरें ही दीवाना बनाने के लिए काफी


प्राइवेट जेट में सफर करते थे ललित मोदी
IPL चेयरमैन बनने के बाद ललित मोदी देश-विदेश में सफर करने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते थे. यह जेट 8 सीटर होता था. उस दौरान एक जेट को 1 घंटे के लिए चार्टर करने का किराया करीब 4 लाख रुपये होता था. आरोप है कि मोदी एक जेट को हमेशा अपने-जाने के लिए उपलब्ध रखवाते थे. उनके करीबी कहते हैं कि ललित मोदी एक दिन में चार से पांच शहरों का दौरा किया करते थे. उस दौर में बड़े-बड़े उद्योगपति जेट में सफर सोच-समझकर करते थे. वहीं ललित मोदी लग्जरी लाइफ जीते थे.

ये भी पढ़ें: Sushmita Sen News: 19 साल में मिस यूनिवर्स, 24 में सिंगल मदर... दमदार है सुष्मिता सेन की पर्सनैल्टी

कौन थीं लैला महमूद?
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपनी पहली पत्नी समीरा से अलग होने के बाद बेंगलुरू में रहने वाली रेखा से शादी की थी. रेखा और विजय माल्य पड़ोसी थे और दोनों की ही यह दूसरी शादी थी. रेखा के पहले पति मिस्टर महमूद विजय माल्या के अच्छे दोस्त थे. रेखा ने पहले पति से बेटी लैला को जन्म दिया था. जिसे बाद में विजय माल्या ने गोद ले लिया था. माल्य ने बच्ची के नाम में अपना सरनेम जोड़कर लैला महमूद माल्या रख दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

lalit modi Sushmita Sen Lalit Modi vijay mallya Sushmita Sen Lalit Modi relationship