डीएनए हिंदी: ललितपुर में रेप पीड़िता नाबालिग से थानेदार के रेप करने की शर्मनाक घटना सामने आई है. फिलहाल आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि, अब इस पर सियासत भी गरमा गई है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. सोशल मीडिया पर भी इस घटना की काफी आलोचना हो रही है.
यह है पूरा मामला
ललितपुर जिले के एक थाने के एसएचओ पर एक गैंगरेप की पीड़िता ने रेप का आरोप लगाया है. आरोप के बाद एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी थानाध्यक्ष फरार है. नाबालिग पीड़िता का कहना है कि पहले 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने थाने के अंदर उसके साथ बलात्कार किया था.
ये भी पढ़ें: Hanuman Ji की मूर्ती से निकला खून, परेशान लोगों ने शुरू किया पूजा-पाठ
घटना पर सियासत गर्मा गई
घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी आरोपों की बौछार शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सवाल उठाया है. उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश के थानों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, '...क्या उप्र सरकार ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने, थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से सोचा है? कांग्रेस पार्टी ने अपने महिला घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे थे. आज ललितपुर है...'
समाजवादी पार्टी ने भी साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के भी नेताओं और प्रवक्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की बेटियों को वर्दी वालों गुंडों से बचाओ. चंदौली की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अब ललितपुर में शर्मनाक वारदात हुई है.'
ये भी पढ़ें: Hanuman Chalisa Controversy: उद्धव को घेरने के लिए बाल ठाकरे का वीडियो लाए राज ठाकरे
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.