Bihar News: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म है. भाजपा नेतृत्व वाले NDA को विपक्षी INDIA गठबंधन पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prsad Yadav) के नेतृत्व में चुनौती दे रहा है, लेकिन इस घमासान के बीच लालू परिवार के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है. RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तबीयत अचानक खराब हो गई है. तेज प्रताप को लौ ब्लड प्रेशर और सीने में दर्द (Chest Pain) के कारण तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप की तबीयत शुक्रवार (15 मार्च) को अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उनके स्टाफ ने उन्हें तत्काल पटना के राजेंद्रनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
सामने आई फोटो, ऑक्सीजन मास्क लगाकर लेटे हुए हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिख रहे हैं. तेज प्रताप के चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क चढ़ा हुआ है. ANI के मुताबिक, तेज प्रताप यादव एक लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म इलाके में गए थे, जहां से लौटते समय उनकी तबीयत खराब हुई है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और उनके सीने में तेज दर्द हो रहा है. उनका ब्लड प्रेशर भी बेहद कम हो गया है.
9 महीने में दूसरी बार बिगड़ी तबीयत
यह पिछले 9 महीने के अंदर दूसरा मौका है, जब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप की तबीयत बेहद खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उस समय भी सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के लक्षणों के बाद ही उन्हें अस्पताल में कई दिन तक ICU में रहना पड़ा था.
हसनपुर सीट से विधायक हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव दो बार बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे पहले स्वास्थ्य मंत्री रहे थे, जबकि हाल ही में टूटे RJD-JDU महागठबंधन की सरकार के दौरान उन्हें पर्यावरण मंत्रालय मिला हुआ था. तेज प्रताप सोशल मीडिया से लेकर सामान्य जिंदगी तक में, युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. वे किसी न किसी कारण से चर्चा में बने ही रहते हैं. उनका स्वास्थ्य खराब होने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना करने वालों की लाइन लग गई है, जबकि अस्पताल में भी सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.