Lalu Prasad Yadav Health Updates: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां उनका गहन इलाज किया गया है. उनके अस्पताल के बिस्तर पर लेटे होने के कई फोटो उनकी पार्टी के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिसमें उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई थी. लालू यादव की स्थिति अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से वापस घर भेज दिया गया है.
एक दिन भर्ती रहे एम्स में लालू
लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने पर उन्हें सोमवार रात में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनके करीबियों का कहना है कि लालू की तबीयत थोड़ा खराब लगने पर उन्हें चेकअप के लिए एम्स लाया गया था, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया. करीब एक दिन लालू के सभी टेस्ट करने के बाद तबीयत थोड़ा सही होने के कारण मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि लालू को किस तरह की दिक्कत के कारण एम्स में भर्ती कराना पड़ा है.
पहले भी किडनी प्रॉब्लम के कारण रहे थे एम्स में भर्ती
लालू प्रसाद यादव की तबीयत पिछले कई साल से खराब चल रही है. चारा घोटाले में सजा मिलने के बाद जेल में रहने के दौरान उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके चलते पहले उन्हें रांची, फिर पटना और फिर दिल्ली एम्स में लंबे समय तक भर्ती रहना पड़ा था. इसके बाद अदालत की इजाजत से उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर भी भेजा गया था.
बेटी ने किडनी देकर बचाई थी लालू की जान
लालू प्रसाद यादव को उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है. यह किडनी उन्हें सिंगापुर में ट्रांसप्लांट की गई थी. इसके बाद लालू की तबीयत लगातार सही होती दिखाई दे रही है. हालिया दिनों में वे फिर से अपने पुराने अंदाज में राजनीति में एक्टिव नजर आए हैं. दो दिन पहले ही लालू ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग खारिज करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.