डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों ने रविवार को पुलिस के दो जवानों की हत्या करने वाले आतंकी (Terrorist) को मुठभेड़ में मार गिराया है. लश्कर-ए-तैयबा आतंकी आदिल पारे की की सुरक्षबलों को लंबे समय से तलाश थी. पुलिस ने बताया कि श्रीनगर जिले के क्रिसबल पलपोरा संगम क्षेत्र में आतंकी आदिल पार को ढेर कर दिया गया है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर के क्रिसबल पलपोरा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाच सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो पुलिस दल पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में लश्कर के आतंकी को मौके पर ढेर कर दिया गया. उसकी पहचान गांदरबल निवासी आदिल पारे के तौर पर हुई है.
आतंकी ने 2 जवानों की थी हत्या
बता दें कि लश्कर के इस आतंकी ने क्रिसबल पलपोरा इलाके में पुलिस जवान हसन डार और अंचार सौरा में सैफुल्ला कादरी पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. इसके अलावा आतंकी ने एक 9 साल की बच्ची को गोली मारकर घायल कर दिया था. आईजीपी ने बताया कि आदिल पारे की काफी दिन से तलाश थी लेकिन आज मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया.
ये भी पढ़ें- Indian Air Force खरीदेगा 114 फाइटर जेट, 96 विमानों का भारत में ही होगा निर्माण
कल से अब तक चार आतंकी ढेर
इससे पहले शनिवार को कश्मीर के पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में 2 और आतंकी मारे गए थे. अब तक 4 आतंकी मारे जा चुके हैं. आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. कश्मीर पुलिस के ट्वीट के मुताबिक इन हथियारों में 2 एके 47 राइफल और 1 पिस्टल शामिल है. इनकी पहचान फजिल नजीर भट्ट, जुनैद कादिर और इरफान मलिक के रूप में सामने आई थी. बताया जा रहा है कि तीनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें- देश भर में हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री ने हिंसा के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार
हाल ही में 27 मई को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ हुई थी. इसमें लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर सहित 3 आतंकवादी मारे गए थे. इससे पहले 11 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों के आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था. यह आतंकी आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था. कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
.