Covid-19: दिल्ली में फिर से अलर्ट, संसद भवन के 400 से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

| Updated: Jan 09, 2022, 10:15 AM IST

parliament of india

6-7 जनवरी को हुआ था संसद भवन में एक रैंडम कोविड टेस्ट. रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

डीएनए हिंदी:  दिल्ली में अब कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना का संक्रमण अब संसद भवन तक पहुंच गया है. 6-7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी इत्यादि सभी स्टाफ का एक रैंडम कोविड टेस्ट हुआ था. इसमें 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दिल्ली में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को राजधानी में 20 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए थे. ये आंकड़ा दो मई के  बाद सबसे अधिक था. दिल्ली में ओमिक्रॉन के भी  513 मामले सामने आ चुके हैं. 

बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को डीडीएमए की बैठक भी बुलाई गई है. इसमें लॉकडाउन से जुड़े मुद्दे पर अहम फैसला हो सकता है. वैसे पॉजिटिविटी रेट लगातार दो दिन तक 5 फीसदी से अधिक होने पर रेड अलर्ट लागू किया जाता है. इसमें पूरी तरह लॉकडाउन जैसे नियम लगाए जाते हैं. 

सुरक्षित है कोविड की Booster Dose, भारत बायोटेक ने दी अहम जानकारी

देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59, 632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा मिलाकर देश भर के कुल 5, 90, 611 मामलों तक पहुंचता है. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.21 प्रतिशत हो गया है. 

देश में Omicron के अब तक 3071 मामले दर्ज, इन प्रदेशों में हैं सबसे कम केस