Weather Report: दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, उत्तर भारत में गिरेगा तापमान, पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना कम

देवेन्द्र त्रिपाठी | Updated:Nov 23, 2022, 06:42 AM IST

मौसम सर्दी की झलक देने लगा है. कुछ दिन में उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान नीचे जाने की संभावना है, लेकिन फिलहाल पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार कम हैं.

Cyclone Season चल रहा है, लेकिन मध्य भारत पर बारिश नहीं हो रही है. बंगाल की खाड़ी से आने वाले सिस्टम दक्षिणी राज्यों को ही बारिश दे रहे हैं. उत्तर भारत के पहाड़ों पर फिलहाल अच्छी बर्फबारी की संभावना नहीं है. इस कारण बर्फबारी का नजारा लेना है तो अभी आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा.

प्रमुख महानगरों का मौसम

देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड शुरू

श्रीनगर में पारा शून्य पर पहुंचा. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और कुल्लू मनाली में भी गिरा पारा. मैदानी शहरों हिसार, चुरू, अगर, बरेली, ग्वालियर पर भी ठंडी हवाओं का असर गिरते हुए तापमान के रूप में दिखने लगा है. उत्तर भारत के राज्यों से ठंडी हवाओं के लगातार जारी रहने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री या उससे भी नीचे जा सकता है. दिल्ली के अलावा हरियाणा में पंचकुला से पानीपत और फरीदाबाद से फतेहाबाद तक पारा गिरेगा, पंजाब में अमृतसर और जालंधर ही नहीं लुधियाना, पटियाला, फाजिल्का और फरीदकोट में भी पारा नीचे जाएगा. राजस्थान के चुरू और गंगानगर में भी तापमान में कमी आने की संभावना है. Due Point बढ़ने से ओस खेतों में बढ़ रही है इसलिए अगर बुआई करनी है और नमी कम है तो खेतों में बीज रात को डाल दें और सुबह जुताई करें इससे अंकुरण जल्दी होगा.  

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के भी कई शहरों पर ठंडी हवाओं का असर रहेगा और तापमान में कमी देखने को मिलेगी.  

बर्फबारी के लिए पश्चिमी विक्षोभ का करना होगा इंतज़ार

पश्चिमी विक्षोभ ही पहाड़ों पर बर्फबारी देते हैं, जो सीधे तौर पर भारत में सर्दी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर नहीं आएगा, जिससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और बारिश तथा बर्फबारी नहीं होगी.

बंगाल की खाड़ी पर फिर बनेगा Weather System

दक्षिणी राज्यों पर आए Depression के प्रभाव से अधिकांश हिस्सों पर बादल छाए हुए हैं. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, गोदावरी, प्रकाशम, नेल्लोर, तमिलनाडु में चेन्नई और पुद्दूचेरी से लेकर कडलूर, तंजावूर में फिर से उत्तर-पूर्वी मॉनसून (Northeast Monsoon) सक्रिय हुआ है और यहां मध्यम से भारी बारिश हो रही है. 

कर्नाटक में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अनुमान है कि बेंगलुरू, रामनगरा, चामराजनगर, मैसूरु, मंइया, हासन, कोडागु, तुमकुरु, चिकमगलुरु, चित्रदुर्ग, चिकबल्लापुर, उडुपी, दक्षिण कन्नड, शिवमोगा, दावणगेरे सहित दक्षिणी और मध्य कर्नाटक के कई शहरों में तेज बारिश दो दिन होगी. तेलंगाना के भी कुछ शहरों पर प्रभाव दिखेगा. 

मध्य भारत में भारी बारिश की संभावना फिलहाल कम

मध्य भारत के राज्यों पर भी कुछ प्रभाव दिखाई देगा लेकिन अच्छी बारिश की संभावना फिलहाल कम है. दक्षिणी महाराष्ट्र पर बारिश की उम्मीद की जा सकती है लेकिन बूंदाबांदी या हल्की वर्षा ही दर्ज की जाएगी. ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों तथा गुजरात के कुछ भागों पर हल्के बादल आ सकते हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Weather Report winter season snowfall update