Lawrence Bishnoi Girlfriend: प्यार में गैंगस्टर बना था लॉरेंस बिश्नोई, जानें जुर्म की दुनिया में कब रखा था कदम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 06:05 PM IST

Lawrence Bishnoi दिल्ली की जेल में बंद हैं लेकिन इसके गुर्गे आए दिन गैंगवॉर कर रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर हैं.

डीएनए हिंदी: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. चारों तरफ गैंग की धरपकड़ चालू है. दूसरी ओर बड़ी बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई का खौफ केवल पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में फैलने लगा है. लॉरेंस बिश्नोई जेल में है लेकिन वह जब जिसे चाहता है, मरवा देता है. क्या आपको पता है कि इस खूंखार गैंगस्टर और अपराधी के पीछे एक दिलजला आशिक भी छिपा है और इस आशिकी ने ही उसे गैंगस्टर बनाया है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई के घर में पैसे की कभी कोई कमी नहीं थी. वह महंगे कपड़े पहनने के साथ ही रईसी वाला जीवन जीता था. लॉरेंस ने काजल नाम की एक लड़की से प्यार किया था और तय किया था कि वे कॉलेज खत्म होने के बाद शादी करेंगे. लॉरेंस ने कॉलेज नेतागिरी करनी शुरू कर दी थी और उसने छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था और यहीं से उसका गैंग बनना शुरू हो गया था. 

बिहार विधानसभा में लड्डू पर रार, भाजपा-राजद MLA आपस में भिड़े, देखें Video

कॉलेज में करने लगा था नेतागिरी

कॉलेज छात्रसंघ का चुनाव लॉरेंस के विरोधी गैंग के लोग जीत गए, और लॉरेंस से विरोधियों की दुश्मनी बढ़ती चली गई. हालांकि लॉरेंस की अपनी गैंग और पॉपुलैरिटी ज्यादा थी. इसके चलते सभी विरोधी गैंग उससे चिढ़ते थे. उन्हें पता था कि लॉरेंस काजल से प्यार करता है और लॉरेंस की जान काजल में ही बसती है.

ऐसे में लॉरेंस को परेशान करने के लिए और उसे काजल से दूर करने के लिए ही लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ साजिश रचने लगे. इसी के चलते लॉरेंस बिश्नोई के विरोधियों ने लॉरेंस की प्रेमिका को 2011 में जिंदा जला दिया और लॉरेंस के बचपन का प्यार छिन गया और इसके साथ ही लॉरेंस ने जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया. 

तांबे की अंगूठी पहनने से होते हैं कई फायदे, ग्रह दोषों से मुक्ति और स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी

प्रेमिका की मौत का बदला लेकर बना गैंगस्टर

अपनी प्रेमिका के साथ जिंदगी बिताने का सपना देखने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने सोपू नाम की गैंग बनाई. इसके बाद उसने उन छात्र नेताओं को अपनी खरीदी रिवॉल्वर से फायरिंग करके मार दिया और इसके साथ ही एक खूंखार गैंगस्टर बन गया. लॉरेंस के खालिस्तानी संगठनों से संबंध होने के भी आरोप लगते रहे हैं और उसके कई गुर्गों को गिरफ्तार भी किया गया है.

'आपकी बेटी जैसी हूं' माहिला दारोगा ने सुनाई आपबीती, यूपी पुलिस के 'मनचले' इंस्पेक्टर का दिखाया असली रूप?

हालांकि इन सभी बातों का लॉरेंस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और वह लगातार पूरे देश में गैंगवॉर करने की रूपरेखा जेल से ही बनाया करता है जिसके चलते उसे सबसे खतनाक गैंग्सटर मना जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.