Lawrence Bishnoi Viral Video: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मर्डर की कोशिश तक में चर्चित हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पाकिस्तानी माफिया से भी लिंक हैं. पहले भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के छापों में बिश्नोई के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के संकेत मिले थे, लेकिन अब वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस बात की पुष्टि कर दी है. इस समय गुजरात की एक जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई वीडियो कॉल पर पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद की मुबारकबाद देता दिखाई दे रहा है. हालांकि DNA इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन इससे भारतीय जेलों की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
क्या दिख रहा है वीडियो में
वीडियो में एक शख्स हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो कॉल पर बात कर रहा है. यह शख्स पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी बताया जा रहा है. वीडियो में इसके बाद मोबाइल को फोकस कर उस शख्स को दिखाया जाता है, जिससे भट्टी वीडियो कॉल पर बात कर रहा है. यह शख्स कोई और नहीं लॉरेंस बिश्नोई है. लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से भट्टी को ईद की मुबारकबाद दी जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने यह कॉल गुजरात की उस जेल के अंदर से किया है, जहां वो फिलहाल बंद है.
सलमान पर हमले के लिए पाकिस्तान से ही मंगा रहा था एके-47
लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी माफिया के साथ लिंक होने के सबूत मई के अंत में भी मिले थे. दरअसल मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर्स को दबोचा था, जो सलमान खान की हत्या करने वाले थे. इन्हें पकड़ने के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली थी कि लॉरेंस ने सलमान खान पर पनवेल में हमला करने के लिए पाकिस्तान से AK-47 और M-16 असॉल्ट राइफल खरीदने की तैयारी की है. ये दोनों राइफल पाकिस्तान के एक हथियार डीलर से खरीदी जा रही हैं, जिन्हें पाकिस्तानी गैंगस्टर स्मगलिंग के जरिये भारत भेजेंगे.
गुजरात के गृह मंत्री ने दी वीडियो पर सफाई
लॉरेंस बिश्नोई का जेल के अंदर से पाकिस्तान के गैंगस्टर को कॉल करने के वीडियो पर गुजरात सरकार ने सफाई दी है. गुजरात के मंत्री रुषिकेश पटेल ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस वीडियो की जांच करने के आदेश दिए हैं. यह भी जांच की जाएगी कि यह वीडियो पुराना है या नया है और कहां से जारी हुआ है.
लॉरेंस के वीडियो पर अकाली दल ने पंजाब सरकार को घेरा
लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी गैंगस्टर के साथ कॉल वाला वीडियो शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने भी शेयर किया है. मजीठिया ने इसके जरिये पंजाब सरकार को भी घेरा है. दरअसल सिद्धू मूसावाला की हत्या की जांच के दौरान लॉरेंस को पंजाब की जेल में बंद रखा गया था. उस समय तहलका मच गया था, जबक जेल के अंदर से ही लॉरेंस का वीडियो इंटरव्यू लाइव हो गया था. मजीठिया ने लिखा,'पंजाब के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री भगवंत मान ने तब इस इंटरव्यू की जांच के लिए एक SIT गठित कराई थी, लेकिन उस जांच का 'जीरो रिजल्ट' रहा है. अब एक बार फिर साबित हो गया है कि बिश्नोई जेल की सलाखों के पीछे से स्वतंत्र तरीके से अपने गिरोह का संचालन करने में सक्षम है. ऐसी गतिविधियां सार्वजनिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण खतरा पैदा करती हैं, जब गैंगस्टर जेल में रहते हुए भी बिना रोक-टोक के कार्य कर सकते हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.