डीएनए हिंदीः पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं. पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि लोग इसे शादियों में गिफ्ट कर रहे हैं. इस मामले में अब नींबू भी पीछे नहीं है. मार्केट में हर रोज नींबू के रेट बढ़ रहे हैं. नींबू के बढ़ते दाम को लेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
भीषण गर्मी के मौसम में शिकंजी के जरिए राहत पहुंचाने वाले नींबू की आसमान छूती कीमत लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बीते कुछ दिनों से नींबू के भाव में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जो नींबू कुछ दिन पहले तक सौ रुपये किलो बिक रहा था, आज उसकी कीमत लगभग ढाई से तीन गुना ज्यादा हो गई है.
बाराबंकी में तो एक नग नींबू 15 रुपये का तक बिक रहा है. ऐसे में यहां नींबू बेचने वाले दुकानदार अब डंडा लेकर अपने माल की सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी में नींबू के दाम में हुई बढ़ोतरी से परेशान लोगों ने नींबू खरीदना ही बंद कर दिया है. लोगों का कहना है कि इतना महंगा नींबू खरीदेंगे तो बाकी सब्जियां कैसे खरीद पाएंगे.
बाराबंकी में नींबू 250-300 रुपये प्रति किलो
बाराबंकी में एक नींबू 10 से 15 का बिक रहा है जबकि 250 ग्राम नींबू की कीमत 60 से 75 रुपये और एक किलो नींबू की कीमत 300 रुपये तक है. महंगे नींबू की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी दुकानदार डंडे हाथों में लेकर अपना धंधा कर रहे हैं.
उनका कहना है कि ग्राहक जबरन कम पैसे देकर नींबू उठाने लगता है, जिसके चलते वह डंडा लेकर मजबूरी में ठेला लगाते हैं ताकि वह अपने माल को बचा सकें. दुकानदारों ने बताया इस समय एक नींबू की कीमत 10 से 15 रुपये के बीच है. ऐसे में हम लोग डंडा लेकर दुकानदारी करने को मजबूर हैं क्योंकि अगर हम लोगों ने एक नींबू भी सस्ता बेच दिया तो वह हम लोगों के लिए घाटे का सौदा हो जाएगा.
पढ़ें- 'जम्मू कश्मीर में फिर से मस्जिदों, मदरसों में पनाह ले रहे हैं आतंकवादी'
पढ़ें- कांग्रेस में प्राण फूंकने के लिए Robert Vadra हैं तैयार, कहा- जनता चाहेगी तो...
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.