डीएनए हिंदीः कई बार जानवर कुछ अलग गतिविधियां कर सबका ध्यान आर्कषित कर लेते हैं. ऐसा ही एक दृश्य अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में दिखने को मिला. सरिस्का में एक तेंदुए ने अपने वजन जितने हिरन का शिकार किया और उसे उठाकर पेड़ पर चढ़ गया. इस तरह के दृश्य टूरिस्ट को बहुत कम देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि इस रोमांचित क्षण को देखकर सभी टूरिस्ट बहुत उत्सुक हो गए थे.
टूरिस्ट के लिए रोमांचित क्षण
यह घटना सरिस्का टाइगर रिजर्व की है जहां बहुत सारे टूरिस्ट मौजूद थे. टूरिस्ट ने ब्रह्मनाथ जोहड़ा के पास तेंदुए शिकार करते हुए देखा था. शिकार करने के बाद तेंदुआ हिरन को लेकर पेड़ पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि हिरन का वजन तेंदुए लगभग तेंदुए जितना ही था. इस नजारे को देखते हुए टूरिस्ट ने खूब शोर शराबा किया लेकिन तेंदुए का ध्यान हिरन पर ही लगा रहा. पेड़ पर चढ़ने के बाद तेंदुए ने अपने शिकार को खूब स्वाद लेकर खाया.
आमतौर पर नहीं दिखता ऐसा नजारा
सरिस्का के गाइड्स का कहना है कि तेंदुए को इस तरह शिकार करते पहले कभी नहीं देखा गया. एक गाइड ने कहा कि ऐसा नजारा पहली बार देखा गया है. सरिस्का टाइगर रिजर्व में 400 से भी ज्यादा तेंदुए हैं. इस कारण बफर जोन में तेंदुए देखे जाते हैं. पिछले ही कुछ समय में सरिस्का के जंगल में 3 तेंदुओं का शिकार भी हुआ था जिसमें एक तेंदुआ मरा मिला था.
पढ़ें- मध्य प्रदेश: बेटे को उठाकर ले जाने लगा तेंदुआ, मां ने लड़कर मौत के मुंह से बचाया
पढ़ें- Madhya Pradesh: पादरी ने कुत्ते को मारी गोली, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे आप
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)